scorecardresearch
 

Google Map में देखें चार साल में किन-किन देशों में गए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान जहां उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की, वहीं वे दुनिया भर के देशों में भी दौरे पर गए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान जहां उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की, वहीं वे दुनिया भर के देशों में भी दौरे पर गए. मोदी के विदेश दौरे खासे चर्चा में रहे. जहां विपक्ष उन पर दुनिया घूमने का आरोप लगाता रहा, वहीं सरकार की ओर से इसे मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता और एक वैश्विक नेता के रूप में उनके बढ़ते हुए कद के रूप में प्रचारित किया गया. Google Map में देखें कि अपने पिछले चार साल के कार्यकाल में पीएम मोदी दुनिया के किन-किन देशों में गए.

Advertisement
Advertisement