गुरदासपुर के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के कुछ दिन बीतने के बाद तरन तारन जिले की पुलिस ने उन महिलाओं की आईडेंटिटी वेरिफाई करने का काम शुरू किया है जो दो पहिया गाड़ियां चलाते वक्त अपने चेहरे ढंक कर रखती हैं.
तरन तारन के पुलिस अधीक्षक मनमोहन कुमार शर्मा ने कहा, 'गाड़ी चलाते वक्त चेहरे ढंक कर चलने वाली लड़कियों की पहचान की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं.' पुलिस ने कहा कि बीते 27 जुलाई को गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है.
इस काम के लिए महिला ट्रैफिक कांस्टेबलों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि तेज धूप में गाड़ी चलाने वाली महिलाएं धूल और धूप से बचने के लिए चेहरे पर दुपट्टा बांधती हैं.
भाषा से इनपुट