नरेंद्र मोदी इन दिनों केवल राजनीति में ही नहीं, वर्चुअल दुनिया में भी छाए हुए हैं. उनके नाम की एक मोबाइल गेम को खूब पसंद किया जा रहा है तो लड़कियों ने अपने शरीर पर मोदी के टैटू गुदवा लिए हैं.
गुजरात में नरेंद्र मोदी के टैटू का जलवा है. आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं और लोग देवी पूजा के साथ-साथ नरेंद्र मोदी का गुणगान भी खूब कर रहे हैं. टैटू का शौक रखने वाले लड़कियों और लड़कों ने अपनी बॉडी पर मोदी टैटू छपवा लिया है. ऐसे में टैटू बाजार में भी मोदी के नाम से रौनक है.
यही नहीं, नरेंद्र मोदी के नाम से एक गेम भी मोबाइल पर खूब चर्चा में है. इस गेम का नाम है 'मोदी रन'. यदि केवल दिल्ली की ही बात की जाए तो एक लाख से लोग लोगों ने 'मोदी रन' नाम के इस गेम एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है.