दुनिया के बीस सबसे ताक़तवर देशों का सम्मेलन जी-20 आज से लंदन में शुरू हो रहा है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस चीन जैसे देशों के साथ भारत भी हिस्सा ले रहा है.
भारत की नुमाइंदगी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं. ये सम्मेलन दुनिया भर में छाई मंदी से निपटने पर चर्चा के लिए बुलाया गया है, पर इसमें आतंकवाद के मुद्दे पर भी बातचीत होने की उम्मीद है.
माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और ब्रिटिश पीएम गॉर्डन ब्राउन बाक़ी नेताओं के साथ बातचीत करके मंदी से निपटने के कुछ प्रस्ताव सम्मेलन में रखेंगे.
सम्मेलन में चीन और भारत जैसी उभरती आर्थिक ताक़तों को भी काफ़ी अहमियत दी जा रही है. ये दोनों देश, विश्व मंच पर विकासशील देशों का रोल बढ़ाने की मांग करते रहे हैं. उम्मीद है कि जी 20 सम्मेलन से मंदी से निपटने के कुछ ठोस नुस्खे निकलकर सामने आएंगे.