पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यन का सोमवार सुबह 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. टीएसआर देश के सबसे बड़े अधिकारियों में से एक रहे हैं. IAS एसोसिएशन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सुब्रमण्यन के निधन पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े सचिवों ने मौत पर दुख जताया है. उनका जन्म 11 दिसंबर, 1938 को थंजावुर में हुआ था.
IAS एसोसिएशन की तरफ से ट्वीट किया कि टीएसआर सुब्रमण्यन की मौत से सभी को दुख पहुंचा है. वह देश के सबसे सीनियर IAS अधिकारियों में से एक थे. उनका अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे लोधी रोड शमशान घाट पर किया जाएगा.
Extremely shocked to hear the sad news of the demise of T S R Subramanian. He was the tallest amongst all and is a big loss for the IAS fraternity and the nation. Deepest Condolences to all family members. We hope and pray that your ideas and thoughts will continue to guide us.
— IAS Association (@IASassociation) February 26, 2018
2013 में सुप्रीम कोर्ट टीएसआर सुब्रमण्यन समेत अन्य पूर्व अधिकारियों की याचिका पर आदेश दिया था कि ब्यूरोक्रेट्स पर राजनीतिक दबाव ना डाला जाए. और ब्यूरोक्रेट्स का कार्यकाल फिक्स किया जाए.
. Former Cabinet Secretary TSR Subramanyam is no more. Saddened by the news. He was affable, full of ideas and energetic. In many a debate on TV channels, shared thoughts with him. Condolences to his family and his fraternity.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) February 26, 2018
टीएसआर सुब्रमण्यन उत्तर प्रदेश से 1961 कैडर बैच के सदस्य थे. वह 1 अगस्त 1996 से 1 मार्च 1998 तक कैबिनेट सचिव रहे थे. इसके अलावा वे टैक्सटाइल मंत्रालय में भी सचिव के पद पर रह चुके थे. सितंबर, 1999 से नवंबर 2011 तक सुब्रमण्यन एचसीएल में नॉन एक्सक्यूटीव डॉयरेक्टर का पद भी संभाला था. वे शिव नादर यूनिवर्सिटी के चांसलर और फाउंडर मेंबर में से एक रहे हैं.