scorecardresearch
 

30 साल तक लिव-इन में रहने वाले 76 साल के बुजुर्ग ने 70 साल की महिला से शादी की

30 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद एक 76 साल के बुजुर्ग ने 70 साल की अपनी जीवन साथी से शादी कर ली. मिठौली कस्बे में सोमवार शाम को उस समय इतिहास बन गया, जब 76 साल के नोखेलाल मौर्य ने सार साल की रामदेवी से हिन्दू रीति रिवाज से शादी की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

30 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद एक 76 साल के बुजुर्ग ने 70 साल की अपनी जीवन साथी से शादी कर ली. मिठौली कस्बे में सोमवार शाम को उस समय इतिहास बन गया, जब 76 साल के नोखेलाल मौर्य ने सार साल की रामदेवी से हिन्दू रीति रिवाज से शादी की.

बता दें कि वो पेशे से किसान हैं और दोनों चार बेटियों के माता पिता हैं. हाल ही में रामदेवी अपनी बेटियों और नाती नातियों के साथ दुल्हन की पोशाक में सजसंवर कर स्थानीय दुर्गा मंदिर पहुंची. जहां नोखेलाल पहले से ही दूल्हे की पोशाक पहन कर अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे. गांव के पुजारी ने नोखेलाल और रमादेवी की शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से कराई.

ऐसे की शादी

गांव वासियों के अनुसार नोखेलाल सीतापुर गांव से रमादेवी को 1984 में लाये थे. तब से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस दौरान उनकी चार बेटियां भी हुई. जिसमें से एक बेटी की बाद में मौत हो गई थी. इन बेटियों से इनके 10 नाती नातिन भी हैं. करीब 30 साल साथ रहने के बाद नोखेलाल का परिवार उन पर रीति रिवाज से शादी का दबाव बनाने लगा. परिवार वालों के दबाव के बाद नोखेलाल शादी के लिये राजी हो गए.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने पूरे रीति रिवाज के साथ धूमधाम से शादी कर ली. शादी के बाद नोखेलाल ने बताया कि बच्चो की जिद थी. हमारी इच्छा थी कि हमारी शादी को सामाजिक मान्यता मिल जाये.

 

 

Advertisement
Advertisement