सिंधु नदी के बाढ़ से ऐतिहासिक शहर थट्टा बच गया है क्योंकि दक्षिणी पाकिस्तान में नदी का जलस्तर कम होने लगा है.
अधिकारियों ने कहा कि पानी के रास्ते बदलने एवं शहर से हटने के कारण स्थिति में सुधार होने लगी है.
थट्टा के तीन लाख निवासी आज अपने घरों की ओर लौटने लगे.