scorecardresearch
 

पक्षी से टकराया गो एयर का प्लेन, 5 करोड़ रुपये का नुकसान

कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने वाली ‘गोएयर’ की एक विमान के पक्षी से टकराने की वजह से 5 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाने वाली ‘गोएयर’ की एक फ्लाइट के पक्षी से टकराने की वजह से 5 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गोएयर की G8-101 फ्लाइट के साथ यह हादसा हुआ. फ्लाइट ने सबुह 8:30 बजे के करीब कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही पायलट ने विमान की दाईं इंजन में तेज कंपन महसूस किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपन सामान्य से ज्यादा था. ऐसे में पायलट ने फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट लौटाने का फैसला किया. इस विमान में 160 लोग सवार थे.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से बताया गया, 'फ्लाइट ने जब उड़ान भरी उसके बाद कुछ गड़बड़ी हुई है. इंजन में कंपन की समस्या संभवत: पक्षी से टकराने की वजह से आई है. उन्होंने आगे बताया, पायलट से समय पर संपर्क नहीं होने की वजह से इसे स्कैन नहीं किया जा सका है .' बाद में फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया. वहीं  गो एयर ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.

Advertisement

5 करोड़ रुपये का नुकसान 

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पक्षी ने 6 इंजन ब्लेड को नुकसान पहुंचाया है. यह नुकसान 5 करोड़ रुपये के करीब है.  बता दें कि मार्च में DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने 11 विमानों को तुरंत हटाने का आदेश जारी किया था. हटाए गए विमानों में 3 विमान गोएयर के हैं. इसके अलावा 8 विमान इंडिगो एयरलाइंस के थे. वहीं गो एयर के पास 13 एयरबस 320 नियो विमान हैं, इनमें से 3 को ग्राउंडेड कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement