scorecardresearch
 

सिलीगुड़ी: होटल में जलने से दो लोगों की मौत

हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल में आग लगने के कारण दो अतिथियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी

हिलकार्ट रोड स्थित एक होटल में आग लगने के कारण दो अतिथियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण हिलकार्ट रोड स्थित होटल में आग लग गई थी, जिससे तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ठहरे दो लोगों की मौत हो गई. पीड़ित कोलकाता से आए थे और भूटान जा रहे थे.

पुलिस ने कहा कि घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पाया जा सका और अन्य अतिथियों को पास के होटलों में स्थानांतरित किया गया.

दमकल विभाग के अधिकारी एस टोप्पो ने कहा, ‘होटल के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. होटल में अग्निशमन उपकरणों की कमी थी और वे आग से बचाव तथा आग लगने पर इससे निपटने के लिए तय नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.’

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement