प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीआईपी कल्चर पर प्रहार करते हुए लाल बत्ती पर पाबंदी लगाई थी, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. हालांकि अब भी कुछ लोग लाल बत्ती लगाकर घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर-उल रहमान बरकती ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए मौलाना ने अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि लाल बत्ती का इस्तेमाल करना उनका अधिकार है और वह इसे नहीं हटाएंगे. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के आदेश पर लाल बत्ती हटाने के लिए बाध्य नहीं हैं. इस पर तोप्सिया निवासी सूरज कुमार सिंह ने शाही इमाम के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.
कहा-लाल बत्ती लगाना मेरा अधिकार
शाही इमाम मौलाना नूर-उल रहमान बरकती का कहना है कि वह धर्म गुरु हैं और लाल बत्ती का लंबे समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य नहीं हैं. केंद्र उनको लाल बत्ती हटाने का आदेश देने वाला कौन होता है? पश्चिम बंगाल में सिर्फ राज्य सरकार उनको आदेश दे सकती है. सूबे में किसी ने भी लाल बत्ती को अपनी गाड़ी से नहीं हटाया है.
ममता बनर्जी ने लाल बत्ती लगाने को बोलाः मौलाना
मंगलवार को लाल बत्ती पर सवाल पूछे जाने पर मौलाना ने कहा था कि ममता बनर्जी बोली हैं कि आप जला के रखें, खूब जलाएं, हम हैं आप घूमते रहें. 1 मई से मोदी सरकार ने लाल बत्ती लगाने पर बैन लगा दिया था, जिसका ज्यादातर राजनेताओं ने स्वागत किया था, लेकिन कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई. नए नियमों के मुताबिक अब पुलिस वैन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के अलावा कोई भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकता.