प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि आतंकी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए देश में फेडरल जांच एजेंसी बनाई जाएगी.
मुंबई में आतंकी हमले में भारी तबाही के बाद प्रधानमंत्री ने फेडरल जांच एजेंसी के अलावा चारों मेट्रो शहरों में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के केंद्र बनाए जाने की भी बात कही है. मुंबई में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देने में एनएसजी ने अहम भूमिका निभाई थी.
प्रधानमंत्री ने आतंकवादी हमलों के बाद पैदा हुए हालात पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक में कहा कि प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों के आधार पर कुछ कानूनी उपायों को अंतिम रूप दे दिया है. इनमें संघीय जांच एजेंसी का गठन शामिल है.
गौरतलब है कि देश में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी के मद्देनजर पिछले कुछ समय से ही किसी संघीय जांच एजेंसी के गठन की मांग उठ रही थी.