गुरुवार की सुबह से राजस्थान रॉयल्स के 11 फीसदी मालिक राज कुंद्रा खबरों में छाए हैं. बीते जमाने की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज से बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुबह से रात तक पूछताछ की थी. इसके बाद उनका पासपोर्ट जमा करने की बात भी सामने आई.
गौरतलब है कि राज ब्रिटिश नागरिक हैं और आईपीएल के दौरान ही देश लंबे वक्त के लिए आते हैं. उनके दोस्त उमेश गोयनका के खुलासे और राजस्थान के प्लेयर सिद्धार्थ त्रिवेदी के बयान के बाद कहा जा रहा है कि पुलिस राज को भी गिरफ्त में ले सकती है. मगर राज कुंद्रा ने इस सब बातों को बकवास बताया है. गुरुवार सुबह से राज ट्वीट पर ट्वीट कर अपनी सफाई दे रहे हैं.
सबसे पहले उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रही खबरें बेबुनियाद हैं. मैं रात में ही दिल्ली से लौट आया और इस वक्त मुंबई में हूं. इसके कुछ ही मिनट बाद राज ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह की खबरों के बजाय क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारियों के पास जाइए. वे आपको बताएंगे कि पूछताछ में मेरा रोल जांच में मदद का था. गिरफ्तारी की खबरों पर राज ने कहा कि अच्छा, क्या वाकई मेरी गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी हो चुका है.
मीडिया पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी भी मीडिया पर भड़क गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया में आ रही खबरें निराधार हैं. मीडिया को विश्वसनीय सूत्रों से संपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें उनके परिवार के लिए काफी तकलीफ पहुंचाने वाली है.