कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल डील और सीबीआई में घमासान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीबीआई को लेकर मचे घमासान पर थी. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. वहीं छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से गुरुवार को हिरासत में लिए गए 4 लोगों को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कबूलनामे के बाद रिहा कर दिया गया. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1- राहुल ने CBI के घमासान को राफेल से जोड़ा, कहा-नरेंद्र मोदी ने चोरी की है, पकड़े जाएंगे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल डील और सीबीआई में घमासान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सीबीआई को लेकर मचे घमासान पर थी. सीबीआई के दो प्रमुख अधिकारियों को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने राफेल डील की जांच के डर से सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है.
2- कन्फ्यूजन या साजिश? 'जासूसी कांड' से कैसे हुई CBI, IB और दिल्ली पुलिस की किरकिरी
छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से गुरुवार को हिरासत में लिए गए 4 लोगों को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कबूलनामे के बाद रिहा कर दिया गया. आईबी ने स्वीकार किया है ये चारों उसके ही अधिकारी हैं और रूटीन गश्त पर थे. पकड़ने, पुलिस को सौंपने और रिहा करने की कहानी ने केंद्र सरकार की तीन बड़ी एजेंसियों की किरकिरी करा दी है. आईबी के साथ ही सीबीआई और दिल्ली पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है कि आखिर इतना ड्रामा क्यों किया गया.
3- सुलझ गई बुराड़ी कांड की पहेली, क्राइम ब्रांच ने कहा- खुदकुशी नहीं हादसा था
लगभग चार महीने पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक घर से एक साथ 11 लाशें निकली थीं. तब से लेकर अब तक एक ही सवाल हरेक के ज़ेहन में कौंध रहा था कि इन 11 मौतों का सच क्य़ा है? ज्यादातर लोग ये मानने के तौयार ही नहीं थे कि एक ही घर के 11 लोग एक साथ यूं भी खुदकुशी कर सकते हैं. इस खौफनाक हादसे के चार महीने बाद अब इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है.
4- IND Vs WI: आखिरी 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर-बुमराह की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. गुरुवार को भारत के 15 सदस्यीय दल की घोषणा की गई. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है.
5- वायरल हुआ मलाइका का पूल फोटोशूट, इस अंदाज में आईं नजर दीवा
मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. लेकिन इस बीच मलाइका का एक फोटोशूट वायरल हो गया है. ये फोटोशूट छईयां-छईयां गर्ल ने डब्बू रतनानी के लिए कराया है.