चिली में करीब एक महीने पहले खादान धंस जाने से उसमें फंसे 33 खनिकों को समर्पित एक समारोह में माहौल काफी भावुक हो गया.
इस समारोह में खान में फंसे खनिकों के परिजनों की उपस्थिति में कलाकारों ने अश्रुपूर्ण अंदाज में संगीत प्रस्तुति दी. खान में फंसे 32 चिली और एक बोलीवियाई नागरिक के लिए कल स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर झंडे झुका दिये गए. यही वह समय था जब गत पांच अगस्त को सान जोस खान धंस गयी थी.
इस समारोह की अध्यक्षता चिली के खान मंत्री लारेंस गोलबर्न ने की. इस अवसर पर उन्होंने खान में फंसे श्रमिकों के नाम जोर जोर से पढे. इस घटना के बाद से देश में खान में फंसे खनिक राष्ट्रीय हीरो बन गए हैं. हालांकि उनके परिजनों का कहना है कि जमीन से 700 मीटर नीचे फंसे श्रमिक यह जानकर हताश हो गए हैं और उनके सब्र का बांध टूटने लगा है कि उन्हें वहां से निकालने में अभी कई सप्ताह का समय लगेगा.
परिजनों ने गत शनिवार को खान में फंसे श्रमिकों से वीडियो लिंक के जरिये पहली बार सम्पर्क किया. इससे उन्होंने खनिकों से न केवल बात की बल्कि उनके चेहरे भी देखे. खान में फंसे विक्टर नाम के एक खनिक के भाई अलेजेंड्रो जमारो ने कहा,‘‘कल वे सभी बहुत नाराज थे क्योंकि वे अब शारीरिक रूप से थकान महसूस करने लगे हैं. मेरा भाई कल इतना नाराज था कि वह बोल नहीं पाया.’