जम्मू-कश्मीर में 87 विधानसभा सीटों के होने वाले चुनावों की घोषणा कर दी गई है. रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपलस्वामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल सात चरणों में मतदान होंगे.
सात चरणों में होने वाले चुनाव की तारीख इस प्रकार है-
पहला चरण - 17 नवंबर
दूसरा चरण - 23 नवंबर
तीसरा चरण - 30 नवंबर
चौथा चरण - 7 दिसंबर
पांचवां चरण - 13 दिसंबर
छठा चरण - 17 दिसंबर
सातवां चरण - 24 दिसंबर
मतगणना का काम 28 दिसंबर को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. इन चुनवों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा और पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति होगी. तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.