scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग अब लोकसभा चुनाव कीतैयारी में जुट गया है. इस सिलसिले में उसने मंगलवार को छह महानगरों केमुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की.

Advertisement
X

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इस सिलसिले में उसने मंगलवार को छह महानगरों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की.

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने देश के महानगरीय क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए दिन भर की एक कार्यशाला आयोजित की है. कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद व बेंगलुरू के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आयोग के मुख्यालय में इकट्ठा हुए.

अधिकारी ने आगे कहा कि ये निर्वाचन अधिकारी कुछ नई तरह की समस्याओं पर चर्चा करने व उनका समाधान तलाशने के लिए यहां आए हुए है. गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने पिछले हफ्ते कहा था कि लोकसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में कराए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement