चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के तिरुवरुर में होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया है. पार्टियों ने ‘गाजा’ तूफान से प्रभावित इलाके में बचाव कार्य जारी होने के मद्देनजर चुनाव कराने पर ऐतराज जताया था.
द्रमुक नेता एम करुणानिधि के निधन के बाद वहां चुनाव कराए जा रहे थे. तिरुवरुर में उपचुनाव 28 जनवरी को होने वाले थे. आयोग ने आदेश में कहा कि उपचुनाव के लिए जारी की गई अधिसूचना को रद्द किया जाता है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और आयुक्त अशोक लवासा ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.
पिछले साल नवंबर में गाजा तूफान ने इस इलाके में भारी तबाही मचाई थी. कावेरी डेल्टा क्षेत्र में तिरुवरुर ऐसा जिला है जिसे गाजा ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. नुकसान अभी पूरा संभल नहीं पाया है और राहत-बचाव कार्य जारी हैं. इसे देखते हुए पार्टियों ने मांग की थी कि फिलहाल चुनाव टाल दिया जाए, जब तक कि लोग गाजा के प्रभाव से न उबर जाएं.
तिरुवरुर के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी एल निर्मल राज ने 5 जनवरी को अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की और उनसे चुनाव संबंधी राय रखने का आग्रह किया. पार्टियों के नेताओं की नुमाइंदगी सीपीआई के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने किया और निर्वाचन अधिकारी निर्मल राज से उपचुनाव रद्द करने की मांग की.
बैठक में माकपा भी शामिल थी जिसने चुनाव रद्द करने का विरोध किया जबकि डीएमके ने मांग उठाई कि जब तक गाजा तूफान का बचाव कार्य चल रहा है तब तक चुनाव न कराया जाए. डीएमके ने इस सीट पर पुंडी कलैवनन को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया है. डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा, 'उपचुनाव कराने का कारण लोगों को भली-भांति पता है. प्रदेश में 19 सीटें अभी खाली हैं लेकिन तिरुवरुर पर ही चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं, इसके पीछे की सोच से लोग वाकिफ हैं.' स्टालिन ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव से जरा भी डरी नहीं है.
डीएमके के अलावा टीटीवी दिनाकरन की पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. सत्तारूढ़ दल एआईएडीएमके के उम्मीदवार का नाम अभी सामने नहीं आया है. दिनाकरन की पार्टी के साथ पाला बदलने के कारण एआईएडीएमके के 18 विधायक अयोग्य करार हो चुके हैं. तिरुपरनकुंद्रम सीट सत्तारूढ़ पार्टी के एक बोस के निधन के बाद खाली है और करुणानिधि के निधन के बाद तिरुवरुर में उपचुनाव कराए जाने हैं.