मिस्र के सरकारी अखबार अल-अहराम को उस वक्त निंदा और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा जब तस्वीर में छेड़छाड़ कर पाठकों को गुमराह करने की उसकी कोशिश बेनकाब हो गई कि मिस्री राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य पश्चिम एशियाई नेताओं का नेतृत्व किया था.
अखबार में छपी तस्वीर में छेड़छाड़ कर यह दिखाया गया था कि व्हाइट हाउस में लाल कालीन पर मिस्री राष्ट्रपति जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इस्राइली प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू से आगे चल रहे हैं.
‘सन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि जांच से पता चला कि अखबार ने डिजिटल तरीके से तस्वीर में परिवर्तन कर मुबारक को सबसे आगे दिखा दिया जबकि मूल तस्वीर में वह सबसे पीछे थे.
इस छेड़छाड़ पर मिस्री विपक्षी समूहों ने निंदा-आलोचना की जिसके बाद व्हाइट हाउस अधिकारियों ने एक सितंबर को ली गई यह तस्वीर फिर से जारी की.