scorecardresearch
 

'इकोनॉमिस्ट' पत्रिका ने निपाह वायरस से मरने वाली नर्स पुथुसरी को दी श्रद्धांजलि

दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका द इकोनॉमिस्ट के वेबपेज पर शनिवार शाम केरल की युवा नर्स लिनी पुथुसरी को श्रद्धांजलि दी गई. 28 वर्षीय पुथुसरी की निपाह वायरस के कारण 21 मई को मौत हो गई थी.

Advertisement
X
नर्स पुथुसरी(फाइल फोटो)
नर्स पुथुसरी(फाइल फोटो)

दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका द इकोनॉमिस्ट के वेबपेज पर शनिवार शाम केरल की युवा नर्स लिनी पुथुसरी को श्रद्धांजलि दी गई. 28 वर्षीय पुथुसरी की निपाह वायरस के कारण 21 मई को मौत हो गई थी.

यह खतरनाक वायरस अब तक केरल में 15 लोगों की जान ले चुका है. पुथुसरी कोझिकोड के पास परंबरा तालुक अस्पताल में मरीजों के इलाज के दौरान बीमार पड़ गईं थीं.  

पुथुसरी के परिवार में उनके पति और दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र पांच और दो साल है. पुथुसरी ने मौत से पहले अपने पति साजीश के लिए मलयालम और रोमन में एक नोट लिख छोड़ा था.

उन्होंने अपने पति को बताया था कि उनको नहीं लगता कि वह उन्हें आगे देख पाएंगी. साथ ही पुथुसरी ने अपने पति से बच्चों की देखभाल करने के लिए भी कहा.

Advertisement
Advertisement