scorecardresearch
 

आर्थिक मंदी पर होगी जी-20 सम्‍मेलन में चर्चा

दुनिया की आर्थिक सेहत व मंदी से उबारने के उपाय पर चर्चा के लिए आज से अमेरिका के पिट्सबर्ग में जी-20 का सम्मेलन शुरू हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी यहां पहुंच चुके हैं.

Advertisement
X

दुनिया की आर्थिक सेहत व मंदी से उबारने के उपाय पर चर्चा के लिए आज से अमेरिका के पिट्सबर्ग में जी-20 का सम्मेलन शुरू हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी यहां पहुंच चुके हैं.

मनमोहन सिंह कर रहे हैं शिरकत
मंदी से दामन छुड़ाकर दुनिया की अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन यह विकास के रास्ते पर सरपट कैसे दौड़े, इस पर चर्चा के लिए दुनिय़ा के 20 बड़े आर्थिक ताकतों के साथ भारत के अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के पेन्सिलवेनिया राज्य के पिट्सबर्ग शहर पहुंच गए हैं.

आर्थिक प्रोत्‍साहन का मसला अहम
जी-20 के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि मंदी से अर्थव्य़वस्था को निकालने के लिए जो आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दिया गया था, उसे जारी रखा जाए या वापस लिया जाए. हालांकि, अमेरिका की अगुवाई में कई देश ये कहकर प्रोत्साहन पैकेज वापस लेने का दबाव बना रहे हैं कि मंदी का डर खत्म हो चुका है और पैकेज हटाने में देरी से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ सकता है.
 
पैकेज हटाने का भारत करेगा विरोध
ऐसे संकेत हैं कि भारत पैकेज हटाने का पुरजोर विरोध करेगा. इसके पीछे तर्क ये है कि प्रोत्साहन पैकेज जल्दबाजी में हटाने से अर्थव्यवस्था को फिर धक्का लग सकता है. पिट्सबर्ग बैठक में संरक्षणवाद यानी बंद अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा होगी. इसके खिलाफ प्रधानमंत्री दिल्ली में ही अपना रुख साफ कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement