scorecardresearch
 
Advertisement

e-Sahitya Aaj Tak 2020 Day 3 Live Updates: चेतन भगत ने माना इस दौर के बारे में सोचा न था

aajtak.in | 24 मई 2020, 9:56 PM IST

e-Sahitya Aaj Tak 2020 Day 3 Live Updates: साहित्य के स‍ितारों का महाकुंभ यानी साह‍ित्य आजतक के ड‍िज‍िटल संस्करण ई-साह‍ित्य आजतक का तीसरा और आख‍िरी द‍िन कोरोना वॉर‍ियर्स के साथ शुरू हुआ. डॉक्टर्स और पुलिस अधिकारियों ने माना कला, संगीत व कविता से बढ़ता है आत्मविश्वास.

 

 

 

8:11 PM (5 वर्ष पहले)

चेतन भगत ने कहा हिंदी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर अंग्रेजी के स्टार लेखक चेतन भगत ने कहा कि हिंदी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. हिंदी आज नेट फ्लिक्स और अमेजॉन पर है. हम साहित्य आजतक को e-साहित्य आजतक के रूप में देख रहे तो हमें मानना चाहिए कि हिंदी का कल कितना अच्छा है.
8:05 PM (5 वर्ष पहले)

देश भी एक लेखक की जिम्मेदारी हैः चेतन भगत

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर अंजना ओम कश्यप से बातचीत में लेखक, कॉलमिस्‍ट और स्‍क्रीन राइटर चेतन भगत ने कहा कि किसी व्यक्ति के अंदर सब कुछ अच्छा हो, या सबकुछ खराब ऐसा नहीं है. उन्होंने स्वीकारा कि सोशल मीडिया पर होने से वाकई उनको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. जीवन में संतुलन जरूरी है. पर देश के लिए भी लेखक की कोई जिम्मेदारी है.
8:00 PM (5 वर्ष पहले)

आज के लेखक का मुकाबला इंस्टाग्राम, टिकटाक सेः चेतन भगत

Posted by :- Jai Pandey
चेतन भगत ने अपने लेखन व किताबों को लेकर e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर अंजना ओम कश्यप से अपने लेखन के कई सीक्रेट शेयर किए. उन्होंने कहा कि वह गालिब नहीं है. साहित्य में हर तरह की आवाजों का होना जरूरी है. आज हमें समझना होगा कि हमारा कंपीटिशन इंस्टाग्राम से, टिक टाक से है, ह्वाट्स एप से है. जब हम मिल कर काम करेंगे तब किताबें बिकेंगी.

7:55 PM (5 वर्ष पहले)

हिंदी हो या अंग्रेजी, साहित्य गुरुर का शिकार हैः चेतन भगत

Posted by :- Jai Pandey
जिसके लेखे का जादू युवाओं व फिल्मों में सिर चढ़कर बोलता है उन्हीं चेतन भगत ने e-साहित्य आजतक के मंच पर कहा कि हिंदी और अंग्रेजी साहित्य को अपना गुरूर बदलना होगा. हिंदी के साहित्यकार अपने को रबींद्रनाथ ठाकुर और प्रेमचंद से कम नहीं समझते.
Advertisement
7:52 PM (5 वर्ष पहले)

चेतन भगत ने किया खुलासा उनकी किताबों में इसलिए होता है नंबर

Posted by :- Jai Pandey
एंकर अंजना ओम कश्यप ने चेतन भगत से पूछा कि उनकी किताबों में नंबर क्यों होता है. e-साहित्य आजतक के मंच पर लेखक चेतन भगत ने खुलासा किया कि उनकी किताबों में इसलिए नंबर होता है क्योंकि उनका बैक ग्राउंड इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट है. इसी के चलते मैं अपने लेखन में नंबर का इस्तेमाल करता हूं.
7:47 PM (5 वर्ष पहले)

चेतन भगत ने बताई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन बुराइयां

Posted by :- Jai Pandey
एंकर अंजना ओम कश्यम के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन बुराइयां बताते हुए इस स्टार लेखक ने बताया कि उनकी राजनीति केंद्रीकृत है. वह मीडिया से बात नहीं करते. वह अर्थव्यवस्था को सही ढंग से नहीं संभाल पा रहे. देश बिना आलोचना के नहीं बनेगा. केवल चमचागिरी से देश नहीं बनता.
7:43 PM (5 वर्ष पहले)

एक लेखक राजनीति से अलग नहीं हो सकताः चेतन भगत

Posted by :- Jai Pandey
चेतन भगत ने आईआईटी दिल्‍ली से ग्रेजुएशन करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से अपना एमबीए पूरा कर लेखन में आने वाले चेतन भगत का कहना है कि सियासत से लेखक अलग नहीं हो सकता. अच्छाई, बुराई सबमें है. अगर कोई मोदी का भक्त है तो उसे मोदी की तीन बुराई पता होनी चाहिए और किसी के विरोधी हो तो तीन अच्छाई बताइए.
7:37 PM (5 वर्ष पहले)

चेतन भगत ने माना इस दौर के बारे में सोचा न था

Posted by :- Jai Pandey
न्यूयॉर्क टाइम्स और टाइम मैग़जीन द्वारा देश के सर्वाधिक पॉपुलर लेखक करार दिए गए चेतन भगत e-साहित्य आजतक के मंच पर कोरोना के इस दौर के बारे में माना कि उन्होंने सोचा भी न था कि साहित्य की चर्चा यों करनी होगी.
7:30 PM (5 वर्ष पहले)

स्पेशल ऑप्स-2 और चाणक्य पर काम हो रहाः नीरज पांडे

Posted by :- Jai Pandey
 लॉक डाउन के दौरान निर्देशक नीरज पांडे स्पेशल ऑप्स-2 और चाणक्य पर काम कर रहे हैं. जल्द ही दर्शकों को बड़े परदे पर चाण्क्य और छोटे परदे पर स्पेशल ऑप्स का दूसरा भाग देखने को मिलेगा.
Advertisement
7:24 PM (5 वर्ष पहले)

मेरी फिल्में क्राइम की नहीं ढीठ लोगों की कहानियां हैंः नीरज पांडे

Posted by :- Jai Pandey
निर्देशक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर नीरज पांडे का कहना है कि मेरी फिल्में क्राइम पर आधारित नहीं हैं बल्कि उन  ढीठ लोगों की कहानियां हैं जो हर हाल में अपने उद्देश्य के लिए अडिग रहते हैं. अ वेडनसडे, बेबी व स्पेशल ऑप्स में यही दिखाया गया है.
7:19 PM (5 वर्ष पहले)

संसदीय हमले का छठा किरदार नीरज पांडे ने यहां से उठाया

Posted by :- Jai Pandey
स्पेशल 26, अ वेडनसडे हो या अय्यारी...जिनकी फिल्मों और सीरीज में है 'देश' सबसे ऊपर उन्हीं निर्देशक, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर नीरज पांडे ने खुर्राट क्राइम रिपोर्टर शम्स ताहिर खान को इस बात का जवाब दिया कि स्पेशल ऑप्स सीरीज में संसद पर हमले को लेकर छठे किरदार को कैसे गढ़ा.
7:09 PM (5 वर्ष पहले)

मालिनी ने सुनाया परदेसी भैया हे परदेसी भैया

Posted by :- Jai Pandey
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने साहित्य आजतक के मंच पर प्रवासी मजदूरों की पीड़ा का बयान करता गीत,  परदेसी भैया हे परदेसी भैया भी सुनाया
7:07 PM (5 वर्ष पहले)

मालिनी अवस्थी ने कहा उनकी सफलता में पति, भाजपा का हाथ नहीं

Posted by :- Jai Pandey
मालिनी अवस्थी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर कहा कि एक स्त्री को अगर उसकी योग्यता के चलते निशाना बनाया जाएगा तो उसे जवाब मिलेगा. भारत सरकार द्वारा में पद्म श्री से सम्मानित इस गायिका ने अपनी फिल्मी दुनिया की सफलता और विदेश यात्राओं के किस्से बताए और कहा कि वह जहां भी पहुंची हैं अपनी योग्यता से पहुंची हैं. उन्होंने स्पष्ट बताया कि उनकी इस कामयाबी में भाजपा व पति का नहीं, उनके संघर्ष का हाथ है.
7:00 PM (5 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया की पीढ़ी को विरासत का पता नहींः मालिनी अवस्थी

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर मालिनी अवस्थी ने कहा कि बतौर कलाकार टीका-टिप्पणी तो होती ही है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया की एक पीढ़ी को अपनी विरासत का पता नहीं है. अगर कोई स्त्री कला संस्कृति के क्षेत्र में है तो उसके चलते विवाद होता ही है.
Advertisement
6:54 PM (5 वर्ष पहले)

मालिनी ने सुनाया पिता का प्रिय भजन- दीनबंधु दीनानाथ, मेरी सुधि लीजै...

Posted by :- Jai Pandey
अवधी, बुंदेली और भोजपुरी गीतों की स्वर साधिका मालिनी अवस्थी की पहचान देश की मिटटी की ख़ुशबू में रची-बसी एक ऐसे लोकगायिका की है, जो लोकसंस्कृति की धरोहर को सहेजती आ रही है. e-साहित्य आजतक के मंच पर उन्होंने उन दिनों की चर्चा की जब उनका जीवन बहुत संघर्ष में बीता. उन्होंने अपनी गायिकी का श्रेय अपने पिता जी को देते हुए मलूक दास रचित उनका पसंदीदा भजन दीन बंधु दीना नाथ, मेरी सुधि लीजै....सुनाया...
6:50 PM (5 वर्ष पहले)

माटी कहे कुम्हार से मालिनी ने बताया जीवन का सार

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर लोक संगीत की नायब हस्ती मालिनी अवस्थी अपने पिता जी के निधन के बाद भी मौजूद हुईं और माटी कहे कुम्हार गाकर जीवन का सार सुनाया
6:40 PM (5 वर्ष पहले)

पीयूष मिश्रा लगातार बदलता रहने वाला शख्स है

Posted by :- Jai Pandey
कवि, कलाकार पीयूष मिश्रा ने कहा कि मैं एक्टिंग में लगातार बदलता रहने वाला हूं. हर आदमी को जीने के लिए कोई न कोई काम करता रहना चाहिए. काम करना मेरी मजबूरी है.
6:37 PM (5 वर्ष पहले)

मैं जो लिखता हूं उसमें सारे शब्द समझ में आने वाले हैंः पीयूष मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर कवि, कलाकार पीयूष मिश्रा ने कहा कि मैं जो लिखता हूं उसमें सारे शब्द समझ में आने वाले हैं. मओं एक बहुत अच्छा श्रोता हूं. मैं सुनकर समझता हूं और उन्हीं की जबान में अपने को व्यक्त करता हूं.
6:35 PM (5 वर्ष पहले)

खरा बोलना वामपंथ की बपौती नहींः पीयूष मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
सच बोलना, खरा बोलना वामपंथ की बपौती नहीं है. मैं पोलिटिकल इनकरेक्ट होने में भरोसा नहीं करता. कवि, कलाकार पीयूष मिश्रा का कहना है कि जो बात नहीं कहनी चाहिए वहां से मैं उठ कर चल देता हूं. वाम पंथ ने मेरा नुकसान ही किया. जो युवा गुलाल समझ सकता है वह सब कुछ समझ सकता है.
Advertisement
6:31 PM (5 वर्ष पहले)

मैं सोच कर गाने नहीं लिखताः पीयूष मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
पीयूष मिश्रा का कहना है कि मैं बहुत तेजी से गाने लिखता हूं. आरंभ है प्रचंड या ओ हुस्ना जैसे गाने भी इसी तेजी में निकल. e-साहित्य आजतक के मंच पर उन्होंने बताया कि कभी उनके अंदर जंगलीपन भी था. अब वह तहजीब से बोलने की कोशिश करते हैं.

6:27 PM (5 वर्ष पहले)

पीयूष मिश्रा की जिंदगी में कुछ भी प्लान नहीं हुआ

Posted by :- Jai Pandey
मल्टी टैलेंट से भरे पीयूष मिश्रा एक मंजे हुए अभिनेता, निर्देशक, गायक, गीतकार, पटकथा लेखक और कवि हैं. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पास आउट होने के बाद दिल्ली में थियेटर में काम किया.  e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर श्वेता सिंह से उन्होंने बातचीत में कहा कि उनके जीवन में कुछ भी प्लान नहीं था. कोई एक सत्ता है, जिसे चाहे जो नाम दो, वह आपको नियोजित करती है.
6:24 PM (5 वर्ष पहले)

लिखने के लिए या तो पैसे मिलें या मन होः पीयूष मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
मशहूर फनकार, कवि, कलाकार और सफल निर्देशक पीयूष मिश्रा का कहना है कि लड़की के लिखना कोई लिखना नहीं है. लिखने के लिए या तो पैसे मिलें या मन हो लिखने का.
6:19 PM (5 वर्ष पहले)

जो लिखना चाहता हूं, लिख नहीं पा रहाः पीयूष मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
कुछ इश्क किया कुछ काम किया जैसी किताब और परदे पर अपनी जानदार भूमिकाओं के लिए मशहूर पीयूष मिश्रा e-साहित्य आजतक के मंच पर कहा कोरोना से सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा जो मैं लिखना चाहता हूं, उसे लिख नहीं पा रहा.
6:08 PM (5 वर्ष पहले)

प्रवासी नहीं ये निवासी मजदूर हैंः मनोज तिवारी

Posted by :- Jai Pandey
मनोज तिवारी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर प्रवासी मजदूरों को निवासी मजदूर कहा और पलायन को बहुत हृदय विदारक घटना बताया. गांव में लौटते मजदूर साहित्य के लिए चर्चा का हमेशा से विषय रहा. इसे लेकर उन्होंने एक भोजपुरी गीत सुनाया - बंबे दिल्ली कईला गुलजार हो, बिहार यूपी सून कईला राजा जी...
Advertisement
6:04 PM (5 वर्ष पहले)

क्षेत्रीय भाषाई सिनेमा के लिए बने नीतिः मनोज तिवारी

Posted by :- Jai Pandey
मनोज तिवारी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर कहा कि अवधी, संथाली, मैथिली और भोजपुरी सिनेमा को क्षेत्रीय स्तर पर आना चाहिए और इस दिशा में उनकी राज्य सरकारों से अपील है.  उनका दावा है कि इस दिशा में काम चल रहा है. इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
6:01 PM (5 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी ने सुनाया, चदरिया झीनी रे झीनी

Posted by :- Jai Pandey
मनोज तिवारी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर अवधी और भोजपुरी साहित्य को बहुत अमीर बताया और कबीर का एक निर्गुण सुनाया, चदरिया झीनी रे झीनी...
5:59 PM (5 वर्ष पहले)

भोजपुरी गायक सिनेमा में आकर छोटा हुआः मनोज तिवारी

Posted by :- Jai Pandey
भोजपुरी स्टार और नेता मनोज तिवारी का e-साहित्य आजतक के मंच पर कहना है कि यह अलग बात है कि भोजपुरी गायक सिनेमा में आकर हीरो बन गए, पर सच यह है कि सिनेमा में आकर हर भोजपुरी हीरो छोटा हुआ.
5:55 PM (5 वर्ष पहले)

असफल होने का दंश उसे ही पता जो असफल हो : मनोज तिवारी

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर भोजपुरी स्टार और नेता मनोज तिवारी ने एंकर श्वेता सिंह से क्रिकेट से लेकर कंपीटिशन तक में अपने सफल न होने की कहानी सुनाई और कहा कि असफल होने का दंश उसे ही पता जो असफल हो.
5:49 PM (5 वर्ष पहले)

भोजपुरी शब्दों का हिंदी में विकल्प नहीं मिलताः मनोज तिवारी

Posted by :- Jai Pandey
भोजपुरिया गीतों व फिल्मों की शान, पूरबियों की जान मनोज तिवारी का कहना है कि बोली और भाषाओं की अपनी सीमा है. भोजपुरी शब्दों का हिंदी विकल्प नहीं मिलता. उदाहरण के लिए उन्होंने सिंदूर शब्द को चुना और गाना गाया, हम बिकाइला बजरिया में बजार हमरा से... 
Advertisement
5:43 PM (5 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी साहित्य से जुड़ कर बने मृदुल

Posted by :- Jai Pandey
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी नेता भी हैं, अभिनेता भी, गायक भी और गीतकार भी. उन्होंने बतौर गायक अपना फिल्मी सफर शुरू किया और भोजपुरी सिनेमा में एक बुलंदी हासिल की. गायक, हीरो, संगीत निर्देशक, नेता और सांसद मनोज तिवारी ने एंकर श्वेता सिंह से बताया कि कैसे वह साहित्य से जुड़ कर मनोज तिवारी मृदुल बने.
5:32 PM (5 वर्ष पहले)

पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी इसलिए मीडिया की खिंचाई करती हैं

Posted by :- Jai Pandey
पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर शम्स ताहिर खान के पूछने पर कहा कि मीडिया अगर अपनी जिम्मेदारी निभाए तो उन्हें मीडिया की खिंचाई न करनी पड़े.
5:29 PM (5 वर्ष पहले)

लॉक डाउन पर नजमा आपी ने की कंगना रानौत की मिमिक्री

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर शम्स ताहिर खान के अनुरोध पर नजमा आपी ने लॉक डाउन पर की कंगना रानौत की मिमिक्री.
5:26 PM (5 वर्ष पहले)

राजनीति के गिरते स्तर ने वीडियो बनाने को मजबूर कियाः पुष्पा जिज्जी

Posted by :- Jai Pandey
चेष्टा सक्सेना उर्फ़ 'पुष्पा जिज्जी का कहना है कि राजनीति के गिरते स्तर ने उन्हें वीडियो बनाने को मजबूर किया. खासकर जब उनका पोहा वाला वीडियो जब वायरल हुआ, तो उन्हें लगा कि समाज के लिए कुछ करना चाहिए.
5:21 PM (5 वर्ष पहले)

पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी ने ट्रोल की बात स्वीकारी

Posted by :- Jai Pandey
लॉक डाउन के दौर में पुष्पा जिज्जी की कॉमेडी में हर गृहिणी को हंसाने वाली भोपाल की सीधीसादी गृहणी चेष्टा सक्सेना उर्फ़ 'पुष्पा जिज्जी' ने कहा कि वह ट्रोल की शिकार हो रही हैं. ऐसा ही अनुभव इंटरनेट सेंसेशन रही नजमा आपी यानी सलोनी गौर का भी है. उन्हें अफसोस है कि लोग ह्युमर को समझने की जगह गंदी जबान का इस्तेमाल करते हैं.
Advertisement
5:17 PM (5 वर्ष पहले)

नजमा आपी ने सुनाया शाहीन बाग वाला व्यंग्य

Posted by :- Jai Pandey
नजमा आपी के किरदार में सोशल मीडिया पर छा जाने वाली पॉपुलर कॉमेडियन
सलोनी गौर ने e-साहित्य आजतक के मंच पर शाहीन बाग वाला व्यंग्य पढ़ा
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

पुष्पा जिज्जी ने सुनाई कॉफी वाली कॉमेडी

Posted by :- Jai Pandey
भोपाल में रहने वाली सादा सी गृहणी चेष्टा सक्सेना उर्फ़ 'पुष्पा जिज्जी' देश के गंभीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्यात्मक शैली में टिप्पणी करती हैं. e-साहित्य आजतक के मंच पर उन्होंने अपनी कॉफी वाली कॉमेडी सुनाई
5:10 PM (5 वर्ष पहले)

पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी के साथ हंसी की मुस्कान

Posted by :- Jai Pandey
पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी एक साथ e-साहित्य आजतक के मंच पर हंसी की फुहार के बीच कहा, सबको घर में ही रहना है
4:57 PM (5 वर्ष पहले)

किताब एक प्रॉडक्ट, मैं एक मैन्युफैक्चररः सुरेंद्र मोहन पाठक

Posted by :- Jai Pandey
क्राइम से  सुरेंद्र मोहन पाठक का नाता बड़ा पुराना है, पर उन्हें, इसके लिए पनिशमेंट की जगह ईनाम ही मिलता रहा. क्या है इसकी वजह. आखिर क्राइम से डरने वाला समाज इसमें इतना रस क्यों लेता है? उन्होंने e-साहित्य आजतक के मंच पर साफ कहा कि रीडर एक कंज्युमर है. और किताब एक प्रॉडक्ट. मैं अपने को मैन्युफैक्चरर मानता हूं.

4:53 PM (5 वर्ष पहले)

सुरेंद्र मोहन पाठक ने बताया कि पत्रकार के बाद कैसे सुधीर को नायक बनाया

Posted by :- Jai Pandey
अपराध कथा के शहंशाह सुरेंद्र मोहन पाठक ने बताया कि पत्रकार के बाद कैसे उन्होंने सुधीर को अपना नायक बनाया. यह लेखक की सफलता है कि उसके नायक का नाम दूसरे लेखक भी उसका इस्तेमाल किया.
Advertisement
4:50 PM (5 वर्ष पहले)

मैंने जब लिखना शुरू किया तब किताबें ही मनोरंजन थीः सुरेंद्र मोहन पाठक

Posted by :- Jai Pandey
मैंने जब लिखना शुरू किया तब किताबें ही मनोरंजन का साधन थी. मुझे किसी को हीरो बनाना था, तो मैंने पत्रकार को ही हीरो बना दिया. सुनील सीरीज पढ़ कर बहुत सारे लोग पत्रकार बने. सुनील के 122 नॉवेल आए.
4:46 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के दौर में अपराध कथा लेखक कुछ नहीं लिख सकता

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना का अपराध कथा फिक्शन पर कोई असर नहीं है. मेरा मानना है कि अपराध कथा के लिए कोरोना से कुछ खास हासिल नहीं हो सकता है. मुझे मेरे काम से इश्क है.
4:39 PM (5 वर्ष पहले)

अपराध कथा लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने बांटा अनुभव

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर प्रख्यात अपराध कथा लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने कहा कि कोरोना देश के विभाजन के बाद की सबसे बड़ी आपदा है. पलायन और लॉक डाउन एक दुखद स्थिति है.
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

मैथिली ने सुनाया- छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर गायिका मैथिली ठाकुर ने एंकर श्वेता झा के अनुरोध पर अमीर खुसरो का कलाम- छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके...भी सुनाया
4:27 PM (5 वर्ष पहले)

मैथिली के गीत में प्रवासी मजदूरों का दर्द- हमरा न चाही चारो धाम

Posted by :- Jai Pandey
देश में प्रवासी मजदूरों के दर्द को अभिव्यक्त करने के लिए मैथिली ठाकुर ने मिथिले में रहिबे, हमरा न चाही चारे धाम, मिथिले में रहिबे...सुनाकर e-साहित्य आजतक के मंच से जुड़े दर्शकों का दिल जीत लिया.
Advertisement
4:21 PM (5 वर्ष पहले)

मैथिली का संदेश सभी अपने घर पर रहें

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना वॉरियर्स को समर्पित e-साहित्य आजतक के मंच पर गायिका मैथिली ठाकुर ने अपने प्रशंसकों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. उन्होंने संदेश दिया कि सभी अपने घर पर रहें. एंकर श्वेता झा ने उनसे पूछा कि क्या घर पर उनके भाई उनकी बात सुनते हैं? जवाब में मैथिली की मुस्कान मिली.
4:16 PM (5 वर्ष पहले)

मैथिली ने सुनाया भजन- करते हो मेरे राघो, मेरा नाम हो रहा है....

Posted by :- Jai Pandey
एंकर श्वेता झा के अनुरोध पर मैथिली ठाकुर ने हिंदी भाषियों के लिए 'करते हो मेरे राघो, मेरा नाम हो रहा है, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है....' भजन सुनाया.
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना ने हमें प्रैक्टिस का समय दिया, पर हम भजन गाते हैं इन दिनों

Posted by :- Jai Pandey
मैथिली ठाकुर का कहना है कि कोरोना ने हमें प्रैक्टिस का अधिक समय दिया है. आजकल हम भजन अधिक गाते हैं. उन्होंने ये कथा है रामायण की, कथा है श्रीराम की भी सुनाया.
4:06 PM (5 वर्ष पहले)

मिथिला की मैथिली ठाकुर के सुर से सजा मंच

Posted by :- Jai Pandey
मिथिला की मखमली आवाज़, सुरों की दिलफरेब शहजादी, लोक संगीत की मलिका मैथिली ठाकुर ने e-साहित्य आजतक के मंच पर पहला गीत मिथिला को समर्पित किया
3:54 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिस की छवि कोरोना काल में काफी बदलीः हरिनारायणचारी मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने  e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर शम्स ताहिर खान से बातचीत करते हुए यह कहा कि कोरोना काल में पुलिस की छवि काफी बदली है.
Advertisement
3:51 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिस भी इनसान, हमें भी मदद कर संतोष मिलता हैः प्रवीण कुमार

Posted by :- Jai Pandey
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने e-साहित्य आजतक के कोरोना वॉरियर्स को सलाम कार्यक्रम में यह कहा कि पुलिस भी इनसान है, हमें भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर संतोष मिलता है. उन्होंने इस अवसर पर अपनी कविता भी सुनाई.
3:48 PM (5 वर्ष पहले)

दो गज की दूरी का पुलिसिंग पर कोई असर नहीं

Posted by :- Jai Pandey
इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने  e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर शम्स ताहिर खान के सवाल पर कहा कि कोरोना टाइम में पुलिसिंग पर दो गज की दूरी का कोई असर नहीं है.
3:45 PM (5 वर्ष पहले)

डॉ श्रुति मलिक ने सुनाया इतनी शक्ति हमें देना दाता

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना वॉरियर्स को समर्पित e-साहित्य आजतक के खास कार्यक्रम में शामिल डॉ श्रुति मलिक ने यह माना कि इस दौर में आत्मविश्वास कायम रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना गीत भी सुनाया.
3:40 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिस को संयम बरतना होगाः आईजी प्रवीण कुमार

Posted by :- Jai Pandey
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि पुलिस की भूमिका इस दौर में काफी संवेदनशील है. हमें मानवीय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने मेरठ रेंज में पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई पहल की जानकारी भी दी.
3:37 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना पर टेंपरेचर का कोई असर नहीं होगाः डॉ शरत सिंघी

Posted by :- Jai Pandey
आने वाला समय बहुत चुनौतिपूर्ण है. हम साफ सफाई और इम्युनिटी को बढ़ाए बिना जिंदा नहीं रह सकते. कोरोना वॉरियर्स डॉ शरत सिंघी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर साफ कहा कि मानसून में दूसरे रोग भी बढ़ेंगे.
Advertisement
3:33 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वॉरियर्स ने माना कि कविता, संगीत और कला ताकत देती है

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना वॉरियर्स को समर्पित e-साहित्य आजतक के खास कार्यक्रम में शामिल पुलिस अफसरों प्रवीण कुमार और हरिनारायणचारी मिश्रा तथा डॉक्टर शरद सिंघी और डॉक्टर श्रुति मलिक ने कला और कविता से जुड़े अपने हुनर को दिखाने के साथ ही बताया कि कविता व संगीत की आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है
3:29 PM (5 वर्ष पहले)

डॉ श्रुति मलिक ने गाया ऐ वतन वतन मेरे वतन आबाद रहे तू

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना वॉरियर्स डॉ श्रुति मलिक ने e-साहित्य आजतक के मंच गाया... ऐ वतन वतन मेरे वतन आबाद रहे तू
3:28 PM (5 वर्ष पहले)

मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने सुनाई कविता

Posted by :- Jai Pandey
मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार e-साहित्य आजतक के मंच पर कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने पहुंचे और अपनी एक कविता सुनाई. उन्होंने कहा कि पुलिस कोरोना काल में उपजी हर तरह की चुनौती से जूझने के लिए तैयार है.
3:25 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वॉरियर्स डॉ शरत सिंघी ने बजाया तबला

Posted by :- Jai Pandey
ई एन टी स्पेशलिस्ट कोरोना वॉरियर्स डॉ शरत सिंघी ने e-साहित्य आजतक के मंच पर अपना एक कलाकार रूप भी दिखाया. उन्होंने तबला भी बजाया.
3:22 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिस के लिए कोरोना काल में चुनौतियां अधिकः हरिनारायणचारी मिश्रा

Posted by :- Jai Pandey
मध्य प्रदेश में इंदौर के डीआईजी सिटी के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा का मानना है कि कोरोना ने अपराध का स्वरूप बदल दिया है और पुलिस की चुनौतियां और बढ़ा दी हैं.
Advertisement
3:14 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वॉरियर्स ने माना कि टेस्टिंग के बिना पता होना मुश्किल

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर कोरोना वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पुलिस अधिकारी और डॉक्टर्स ने एंकर शम्स ताहिर खान ने कहा कि टेस्टिंग के बिना कोरोना का पता लगना मुश्किल है
2:57 PM (5 वर्ष पहले)

भोजपुरिया गीतों व फिल्मों की शान, पूरबियों की जान

Posted by :- Jai Pandey
भोजपुरिया गीतों व फिल्मों की शान, पूरबियों की जान गायक, हीरो, संगीत निर्देशक, नेता और सांसद मनोज तिवारी भी होगे आज ही अभी कुछ ही देर में e-साहित्य आजतक के मंच पर
2:54 PM (5 वर्ष पहले)

जिस चेतन भगत ने कहा- एक बुद्धिमान व्यक्ति प्यार में मूर्ख हो सकता है

Posted by :- Jai Pandey
न्यूयॉर्क टाइम्स और टाइम मैग़जीन द्वारा देश के सर्वाधिक पॉपुलर लेखक करार दिए गए चेतन भगत भी आज ही होंगे e-साहित्य आजतक के मंच पर. सुनाएंगे अपनी दास्तान. करेंगे कोरोना वॉरियर्स को सलाम.
2:51 PM (5 वर्ष पहले)

स्पेशल ऑप्स वाले नीरज पांडे बताएंगे अपनी कहानी

Posted by :- Jai Pandey
स्पेशल ऑप्स हो या स्पेशल 26, अ वेडनसडे हो या अय्यारी...जिनकी फिल्मों और सीरीज में है 'देश' सबसे ऊपर, वही नीरज पांडे ठीक सात बजे सुनाएंगे अपनी कहानी. कैसे आईं उनके खाते में ए वेडनेस्डे, स्पेशल 26, द रॉयल बंगाल टाइगर, टोटल स्यापा, बेबी और एम एस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्में.
2:49 PM (5 वर्ष पहले)

इश्क के साथ काम को जोड़ देने वाले पीयूष मिश्रा से भी होगा गुलजार

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के तीसरे और आखिरी दिन का मंच कुछ इश्क किया कुछ काम किया जैसी जानदार किताब लिखने वाले मशहूर फनकार, कवि, कलाकार और निर्देशक पीयूष मिश्रा भी होगा गुलजार
Advertisement
2:44 PM (5 वर्ष पहले)

अरे यहां तो पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी भी आ रहीं गुदगुदाने

Posted by :- Jai Pandey
 देश के गंभीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्यात्मक शैली में टिप्पणी कर इंटरनेट सेंसेशन बन जाने वाली पुष्पा जिज्जी और नजमा आपी यानी असल जिंदगी की चेष्टा सक्सेना और सलोनी गौर भी होंगी यहीं e-साहित्य आजतक के मंच पर
2:26 PM (5 वर्ष पहले)

सबसे बड़े क्राइम रिपोर्टर की सबसे बड़े क्राइम लेखक से भिड़ंत यहीं

Posted by :- Jai Pandey
हिंदी में जासूसी, थ्रिलर, क्राइम और जोक्स के किंग... 300 से अधिक क्राइम फिक्शन उपन्यास लिखने वाले सुरेंद्र मोहन पाठक और देश के सबसे बड़े क्राइम रिपोर्टर शम्स ताहिर खान भी होंगे  e-साहित्य आजतक के मंच पर आज ही ठीक  4 बजकर 30 मिनट पर.
2:21 PM (5 वर्ष पहले)

मिथिला की मखमली आवाज़ मैथिली ठाकुर भी आज ही

Posted by :- Jai Pandey
मिथिला की मखमली आवाज़, सुरों की दिलफरेब शहजादी, लोक संगीत की मलिका मैथिली ठाकुर भी होंगी आज e-साहित्य आजतक के मंच पर ठीक शाम 4 बजे. वह इस महफिल को सुरों से तो सजाएंगी ही एंकर श्वेता झा से बात भी करेंगी.
2:16 PM (5 वर्ष पहले)

बस कुछ ही देर में सजने वाली है e-साहित्य आजतक की महफिल

Posted by :- Jai Pandey
साहित्य को समर्पित e-साहित्य आजतक का तीसरा और आखिरी दिन बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, जो होगा और भी आकर्षक, और भी सुरीला. e-साहित्य आजतक के पहले दिन अनूप जलोटा, हंस राज हंस, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, जावेद अख्तर जैसे दिग्गज शामिल हुए थे, वहीं e-साहित्य आजतक के दूसरे दिन उपन्यासकार असगर वजाहत, गीतकार प्रसून जोशी, मनोज मुंतशिर, अमीष त्रिपाठी जैसे दिग्गज लेखक शामिल हुए. आज दोपहर 3 बजे से कला, साहित्य और संगीत जगत के ऐसे दिग्गज होंगे आपके साथ रूबरू कि आप अपनी जगह से हिल भी न पाएंगे.

2:08 PM (5 वर्ष पहले)

e-साहित्य आजतक में तीसरे दिन आज और भी धमाल

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक में आज कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने खुद शामिल होंगे कोरोना कर्मवीर. साथ ही सजेगी, सुरों की महफिल भी
Advertisement
Advertisement