बस कुछ ही देर में सजने वाली है e-साहित्य आजतक की महफिल
Posted by :- Jai Pandey
साहित्य को समर्पित e-साहित्य आजतक का तीसरा और आखिरी दिन बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, जो होगा और भी आकर्षक, और भी सुरीला. e-साहित्य आजतक के पहले दिन अनूप जलोटा, हंस राज हंस, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, जावेद अख्तर जैसे दिग्गज शामिल हुए थे, वहीं e-साहित्य आजतक के दूसरे दिन उपन्यासकार असगर वजाहत, गीतकार प्रसून जोशी, मनोज मुंतशिर, अमीष त्रिपाठी जैसे दिग्गज लेखक शामिल हुए. आज दोपहर 3 बजे से कला, साहित्य और संगीत जगत के ऐसे दिग्गज होंगे आपके साथ रूबरू कि आप अपनी जगह से हिल भी न पाएंगे.