हंस राज हंस ने निदा फ़ाजली की यह नज़्म सुनाई
Posted by :- Jai Pandey
गरज बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला
चिड़ियों को दाना, बच्चों को गुड़धानी दे मौला..
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहां होता है
सोच समझवालों को थोड़ी नादानी दे मौला
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला... e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने निदा फ़ाजली की यह नज़्म सुनाकर कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए उपर वाले की तरफ दुआ का हाथ बढ़ाया