scorecardresearch
 
Advertisement

e-Sahitya Aaj Tak 2020 Day 1 Live Updates: जावेद अख़्तर ने कहा समाज निभा रहा अपनी भूमिका

aajtak.in | 22 मई 2020, 11:11 PM IST

e-Sahitya Aaj Tak 2020 Day 1 Live Updates: 'e-एजेंडा आजतक' को मिली जबरदस्त सफलता के बाद भारत का नंबर 1 समाचार चैनल आजतक अब 22 मई से 24 मई तक अपने विशेष e-संस्करण 'साहित्य आजतक' के साथ वापस आ गया है. शुक्रवार को e-साहित्य आजतक कार्यक्रम का पहला दिन है. इंडिया टुडे ग्रुप के इस खास साहित्य उत्सव में देश की कई दिग्गज हस्तियों, गायकों, गीतकारों, लेखकों, स्तंभकारों और अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वास्तविक जीवन के किस्सों और कोरोना महामारी से उपजे संकट से उत्पन्न चुनौतियों पर बातचीत हुई.

8:37 PM (5 वर्ष पहले)

शबाना और हम तो इतने दिन कभी एक छत के नीचे रहे ही नहीं

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना लॉकडाउन के दौरान e-साहित्य आजतक के मंच कोरोना वारियर्स को सलाम कार्यक्रम में प्रख्यात लेखक, गीतकार, शायर, चिंतक जावेद अख़्तर ने इस दौर का एक सकारात्मक पहलू भी बताया. उन्होंने कहा लॉक डाउन की वजह से वे और उनकी पत्नी शबाना आजमी पिछले लगभग पांच दशकों के वैवाहिक जीवन में एक बार में एक साथ कभी एक छत के नीचे रहे ही नहीं.
8:33 PM (5 वर्ष पहले)

जावेद अख़्तर ने सुनाया- मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थीं

Posted by :- Jai Pandey
मुझ को यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थीं
जब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियां रहती थीं
एक ये दिन जब अपनों ने भी हम से नाता तोड़ लिया
एक वो दिन जब पेड़ की शाख़ें बोझ हमारा सहती थीं...e-साहित्य आजतक के मंच कोरोना वारियर्स को सलाम कार्यक्रम में प्रख्यात लेखक, गीतकार, शायर, चिंतक जावेद अख़्तर ने यह कविता सुनाई.
8:28 PM (5 वर्ष पहले)

जावेद अख़्तर ने स्वीकारा छोटी बातों पर वह उखड़ते हैं

Posted by :- Jai Pandey
एंकर श्वेता सिंह ने e-साहित्य आजतक के मंच कोरोना वारियर्स को सलाम कार्यक्रम में प्रख्यात लेखक, गीतकार, शायर, चिंतक जावेद अख़्तर से एक सीधा सवाल पूछा कि आप किस बात पर उखड़ते हैं. जवाब में जावेद साहब का कहना था कि इनसान को छोटी बातें नहीं करनी चाहिए. हर स्थिति में एक स्तर तो बातचीत का होना चाहिए.
8:25 PM (5 वर्ष पहले)

डायलॉग भी आपके बच्चों की तरह हैः जावेद अख़्तर

Posted by :- Jai Pandey
प्रख्यात लेखक, गीतकार, शायर,चिंतक जावेद अख़्तर ने e-साहित्य आजतक के मंच कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए यह कहा कि डायलॉग भी आपके बच्चों की तरह है. यह इसलिए अमर हुआ कि उसने लोगों के दिलों को छुआ है.  मैं इस बात को गलत समझता हूं कि बड़ा होने के चलते हम यह कहें कि युवाओं को यह नहीं आता.
Advertisement
8:22 PM (5 वर्ष पहले)

फिल्मों के लिखे गाने मुझे याद नहींः जावेद अख़्तर

Posted by :- Jai Pandey
जावेद अख़्तर ने e-साहित्य आजतक के मंच पर शेरो-शायरी के बीच बीते अपने बचपन की बात कही और इस बात को स्वीकारा कि उन्हें साहित्य का लेखन तो याद है, पर फिल्मों के लिखे गाने याद नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे शायरों, लेखकों की शायरी भी उन्हें लाखों की गिनती में याद हैं.
8:18 PM (5 वर्ष पहले)

मैं फिल्मों में निर्देशक बनने ही आया थाः जावेद अख़्तर

Posted by :- Jai Pandey
मैं निर्देशक बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आया था. पर वहां असिस्टेंट का काम करते हुए मेरे लेखन की तारीफ होने लगी. और ऐसी स्थितियां बनी कि मैं डायरेक्टर बन गया.
8:15 PM (5 वर्ष पहले)

गिर कर उठना इनसान की फितरतः जावेद अख़्तर

Posted by :- Jai Pandey
चिंतक, गीतकार, पटकथा लेखक व अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर जावेद अख़्तर का कहना है कि इनसान को इस कोरोना काल में घबड़ानी की जरूरत नहीं. इस धरती से दो बार पहले भी जीवन खत्म हो चुका है. कभी डायनासोर भी थे. पर आज इनसान है, तो कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. आज इनसानियत काफी कुछ कर रही है. सब कुछ सरकार पर छोड़ना ठीक नहीं
8:05 PM (5 वर्ष पहले)

जावेद अख़्तर ने कहा कोरोना काल में समाज निभा रहा अपनी भूमिका

Posted by :- Jai Pandey
 जावेद अख़्तर ने कहा कोरोना काल में समाज निभा रहा अपनी भूमिका. उनका कहना था संघर्ष के दौर से मैं भी गुजरा. पर हमें अपने बुरे वक्त को भी मेडल की तरह चिपकाना नहीं चाहिए
8:02 PM (5 वर्ष पहले)

बी प्राक का संदेश, सभी अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें

Posted by :- Jai Pandey
पंजाबी के युवा गायक बी प्राक ने एंकर विक्रांत गुप्ता से बातचीत में e-साहित्य आजतक पर कोरोना वारियर्स को सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए कहा कि उनका काम बड़ा है. जनता घबड़ाए नहीं, सभी अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें. यह दिन भी बीत जाएगा.

Advertisement
7:56 PM (5 वर्ष पहले)

मैं सारी जिंदगी कुछ करते रहना चाहता हूं

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर एंकर विक्रांत गुप्ता से बातचीत में बी प्राक ने कहा कि मैं जीवन भर गाना चाहता हूं. मैं सुनना और सीखना चाहता हूं.
7:54 PM (5 वर्ष पहले)

बी प्राक का दावा, संगीत ही हमारे लिए सब कुछ है

Posted by :- Jai Pandey
मैं पंजाबी गाता जरूर हूं, पर मैं हर भाषा के गाने सुनता हूं. संगीत ही हमारी जिंदगी है. मैं ने हरिहरन जी को बहुत सुना है. ए आर रहमान, अरिजीत, प्रीतम, हंसराज जी, दलेर मेंहदी सभी से कुछ न कुछ सीखा है.
7:50 PM (5 वर्ष पहले)

बी प्राक का तेरी मिट्टी के साथ कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
पंजाबी संगीत में मिठास की नई लहर पैदा करने वाले युवा दिलों की धड़कन बी प्राक के गाने ओ साकी साकी पर थिरकाएं तो अक्षय कपूर के साथ मिल कोरोना वारियर्स को सलाम करने वाले मनोज मुंतशिर के गाने तेरी मिट्टी पर रुलाएं भी. e-साहित्य आजतक पर बी प्राक ने यह गाना सुनाया भी.
7:35 PM (5 वर्ष पहले)

प्रकृति से हम लड़ नहीं सकते, भारतीय संस्कृति महान

Posted by :- Jai Pandey
रूपा गांगुली ने e-साहित्य आजतक के मंच पर प्रकृति को सबसे बड़ा बताया. उन्होंने कोरोना काल में भारतीय परंपरा की भी तारीफ की और नमस्कार की अहमियत की चर्चा की. उनका कहना था प्रकृति से हम लड़ नहीं सकते, भारतीय संस्कृति महान.
7:31 PM (5 वर्ष पहले)

महाभारत में स्टारडम जैसा कुछ नहीं हमने वह जिंदगी जीः रूपा गांगुली

Posted by :- Jai Pandey
महाभारत धारावाहिक में द्रौपदी का किरदार निभा चुकी रूपा गांगुली का कहना था कि महाभारत में काम करना हमारे लिए स्टारडम जैसा कुछ नहीं था. हमने वह जिंदगी जी.  e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से बातचीत में उन्होंने कहा हम असली जीवन जी रहे थे.
Advertisement
7:28 PM (5 वर्ष पहले)

रूपा गांगुली ने पुनीत इस्सर को बताया खब्बू

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से बातचीत में महाभारत धारावाहिक में द्रौपदी का किरदार निभा चुकी रूपा ने दुर्योधन का किरदार निभा रहे पुनीत इस्सर का मजेदार किस्सा बताया और कहा वह बहुत खब्बू थे.
7:25 PM (5 वर्ष पहले)

द्रौपदी नारी शक्ति की परिचायक, देश भी हमारे लिए मां

Posted by :- Jai Pandey
महाभारत धारावाहिक में द्रौपदी का किरदार निभा चुकी रूपा गांगुली का कहना था बचपन से मैं साहसी थी. जो चीजें द्रौपदी में थी, मैं उससे जुड़ पाई. द्रौपदी नारी शक्ति की परिचायक, देश भी हमारे लिए मां हैं. भारत में नारी देवी का रूप.
7:20 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण, महाभारत हमारे खून में हैः गजेंद्र चौहान

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक के मंच पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से महाभारत के कलाकार गजेंद्र चौहान ने कहा कि रामायण, महाभारत हमारे खून में है. जब भी पीढ़ियां बदलें इनका प्रसारण होते रहना चाहिए. देश के पाठ्यक्रम में हो रामायण, महाभारत. लॉक डाउन एक वरदान है.
7:17 PM (5 वर्ष पहले)

महाभारत के कलाकारों का कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
अथ श्री महाभारत कथा.. कथा है पुरुषार्थ की ये, स्वार्थ की परमार्थ की, सारथि जिसके बने, श्री कृष्ण भारत पार्थ की, शब्द दिग्घोषित हुआ जब, सत्य सार्थक सर्वथा...महाभारत. द्वापर युग के इस पौराणिक आख्यान पर आधारित महाभारत धारावाहिक के इस गीत ने कभी छू लिया था हर भारतीय का मन. एक बार फिर जब इसका प्रसारण हुआ तो यह गीत बच्चे- बच्चे की जबान पर है. महाभारत के कलाकार गजेंद्र चौहान और रूपा गांगुली का e-साहित्य आजतक पर कहना है कि यह धारावाहिक हमेशा लोकप्रिय रहेगा.
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

हम ईश्वर की नहीं खुद की बनाई मूर्तियों को पूज रहे

Posted by :- Jai Pandey
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा  ने e-साहित्य आजतक के मंच पर कहा कि अगर अंदर धार्मिकता व दयालुता नहीं है, तो हमें हंसने का हक नहीं. किसी के आंसूं पोछ दीजिए तो मंदिर, गुरुद्वारे जाने की जरूरत नहीं. उनका कहना था कि हम ईश्वर की नहीं खुद की बनाई मूर्तियों को पूज रहे. उन्होंने मानवीय एकता पर लिखी अपनी यह कविता भी सुनाई, आओ एक बार कहें आखिरी बार कहें, क्या पता तुम न रहो, क्या पता हम न रहें.
Advertisement
7:01 PM (5 वर्ष पहले)

सुरेंद्र शर्मा का तंज अब दूसरे का सुख हमारा दुख बनने लगा

Posted by :- Jai Pandey
साहित्य का मतलब है सबका हित. स्व हित नहीं. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आज हम दूसरों के सुख से दुखी हैं. अपने सुख से सुखी नहीं हैं. उन्होंने e-साहित्य आजतक के मंच पर धर्म, समाज पर भी अपना नजरिया रखा. साहित्य का मतलब है सबका हित. स्व हित नहीं. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि आज हम दूसरों के सुख से दुखी हैं. अपने सुख से सुखी नहीं हैं. उन्होंने e-साहित्य आजतक के मंच पर धर्म, समाज पर भी अपना नजरिया रखा. उन्होंने एक सेठ व भूखे की कथा के साथ ही कुंए और नदी वाली कविता भी सुनाई. उन्होंने एक सेठ व भूखे की कथा के साथ ही कुंए और नदी वाली कविता भी सुनाई.
6:55 PM (5 वर्ष पहले)

आर्थिक संकट से बचने का सुरेंद्र शर्मा का उपाय

Posted by :- Jai Pandey
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि कोरोना काल में आया आर्थिक संकट ग्रामीण व्यवस्था को ध्यान देने से थम जाएगा.
6:53 PM (5 वर्ष पहले)

वाणी के जहर से बचें, कोरोना से देश निबट लेगा

Posted by :- Jai Pandey
बीमारी शरीर में रहनी चहिए दिमाग में नहीं. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के समय में वाणी के जहर से बचे रहने की बहुत आवश्यकता है. मीडिया को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि कोरोना से तो देश निबट लेगा.
6:51 PM (5 वर्ष पहले)

तुलसी दास के दोहे से सुरेंद्र शर्मा ने पत्नियों का हौसला बढ़ाया

Posted by :- Jai Pandey
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि पत्नियां तुलसी दास जी के ढोल, गंवार वाले दोहे से बहुत परेशान थीं, पर मेरी पत्नी की व्याख्या है कि इस दोहे में चार जगह पुरुष हैं और एक जगह स्त्री.
6:48 PM (5 वर्ष पहले)

सुरेंद्र शर्मा की सलाह कोरोना काल में पति सावधान रहें

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना टाइम में पति घरों में रह रहे हैं. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की सलाह है कि पतियों को घबड़ाना नहीं चाहिए. यह बुरा वक्त है निकल जाएगा.
Advertisement
6:37 PM (5 वर्ष पहले)

हर वह व्यक्ति बधाई का पात्र है जो कोरोना से लड़ रहा

Posted by :- Jai Pandey
मशहूर हास्यकवि सुरेंद्र शर्मा अपनी सादगी, भदेस बोली, भोला अंदाज व चुटीले व्यंग्य के लिए मशहूर हैं. शर्मा जी की खासियत है कि उनका हास्य पहले आपके दिलोदिमाग को जगाता है, फिर हंसाता है और आखिर में छप्पड़ फाड़ ठहाके लगवाता है. उन्होंने कहा, हर वह व्यक्ति बधाई का पात्र है जो कोरोना से लड़ रहा
6:27 PM (5 वर्ष पहले)

लाल मेरी पत रखियो से कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
हो लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण, ओ लाल मेरी पत रखियो बला झूले लालण, सिंदड़ी दा सेवण दा सखी शाह बाज़ कलन्दर, दमादम मस्त कलन्दर अली दम दम दे अन्दर, दमादम मस्त कलन्दर अली दा पैला नम्बर, हो लाल मेरी पत रखियो बला... e-साहित्य आजतक में हंस राज हंस ने अपनी इस प्रस्तुति के साथ कोरोना वारियर्स को सलाम किया

6:22 PM (5 वर्ष पहले)

केजरीवाल को हंस राज हंस ने क्या दिया संदेश

Posted by :- Jai Pandey
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए सांसद हंस राज हंस ने संदेश दिया कि कोरोना काल में सियासत से ऊपर होकर इंसानियत की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए सुनाया आ जा रे माही तेरा... e-साहित्य आजतक पर गायक ने अपने जीवन संघर्ष को भी शेयर किया.
6:18 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से डरना नहीं, कोरोना से लड़ना

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता का राज शेयर करते हुए कहा कि आज जो भी मुझे हासिल हुआ है वह दुआओं का असर है. उन्होंने यह भी कहा  कोरोना से डरना नहीं, कोरोना से लड़ना
6:14 PM (5 वर्ष पहले)

हंस ने नित खैर मंगा से लेकर दिल टोटे टोटे हो गया सुनाया

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने दर्शकों की मांग और एंकर चित्रा त्रिपाठी के कहने पर दर्शकों की मांग पर नित खैर मंगा से लेकर दिल टोटे टोटे हो गया जैसे हिट पंजाबी गाने भी सुनाए.
Advertisement
6:11 PM (5 वर्ष पहले)

हंस राज हंस ने निदा फ़ाजली की यह नज़्म सुनाई

Posted by :- Jai Pandey
गरज बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला
चिड़ियों को दाना, बच्चों को गुड़धानी दे मौला..
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहां होता है
सोच समझवालों को थोड़ी नादानी दे मौला
फिर मूरत से बाहर आकर चारों ओर बिखर जा
फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला... e-साहित्य आजतक में गायक और सांसद हंस राज हंस ने निदा फ़ाजली की यह नज़्म सुनाकर कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए उपर वाले की तरफ दुआ का हाथ बढ़ाया
6:00 PM (5 वर्ष पहले)

गरूर आसमां छूता था आदमी का जब...हंस राज हंस

Posted by :- Jai Pandey
गरूर आसमां छूता था आदमी का जब
हयात मौत के पंजे में कसमसाई अब
जो तेज रौ थे मुसाफिर ठहर गए हैं अब
घरों में कैद शहंशाह गदा भी अब
सिमट के रह गए सब लोग एक झटके में
जो बात करने लगे थे खुदा के लहजे में... e-साहित्य आजतक में गायक हंस राज हंस ने गीत सुनाकर इंसान के अहंकार को कोसा.
5:55 PM (5 वर्ष पहले)

e-साहित्य आजतक पर हंस राज हंस ने की पीएम मोदी की तारीफ

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर पहुंचे हंस राज हंस. उन्होंने पीएम मोदी की समय से लॉक डाउन लागू करने के लिए की तारीफ
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

तुलसीदास के पद के साथ कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरीं द्वार
तुलसी भीतर बाहेरहुं जौं चाहसि उजिआर...के साथ रामायण कलाकारों; राम के किरदार वाले अरुण गोविल, सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके सुनील लहरी ने e-साहित्य आजतक पर कोरोना वारियर्स को किया सलाम.  

5:33 PM (5 वर्ष पहले)

बेहद श्रद्धा के साथ बनी थी रामानंद सागर की रामायण

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर रामायण धारावाहिक के कलाकारों से बातचीत करते हुए मीनाक्षी कांडवाल ने भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल से रामानंद सागर के रामायण की सफलता के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए गोविल ने कहा तकनीक व सिक्स पैक्स रामायण को सफल नहीं बना सकते. रामानंद सागर ने बेहद श्रद्धा के साथ रामायण बनाई थी.
Advertisement
5:29 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण ने जो दिया उसकी तुलना नहीं हो सकती

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर रामायण धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने बताया कि शायद भगवान राम की इच्छा थी कि उन्हें इस धारावाहिक में राम की भूमिका मिले.
5:28 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण के राम ने शेयर किया अपने पौत्र से जुड़ा अनुभव

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर रामायण धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने अपने पौत्र के साथ के अनुभव शेयर किए.
5:25 PM (5 वर्ष पहले)

राम मंदिर की खुदाई से जुड़ी सामग्री संग्रहित की जाए

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से बातचीत में रामायण धारावाहिक में सीता की भूमिका निभा चुकी दीपिका चिखलिया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की खुदाई से जुड़ी सामग्री संग्रहित की जाए.
5:23 PM (5 वर्ष पहले)

नेट फ्लिक्स के दौर में भी रामायण के सफल होने की वजह यह थी

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से बातचीत में दीपिका चिखलिया ने कहा कि नेट फ्लिक्स के दौर में भी रामायण का दूरदर्शन पर सफल होना बताता है कि हमारी अदाकारी और कहानी कितनी मजबूत थी.
5:20 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण का कंटेंट किंग है, हम सोल से जुड़े

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से बातचीत करते हुए रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके सुनील लहरी ने कहा कंटेंट किंग था. सीता बनी दीपिका चिखलिया ने कहा हम सोल से जुड़े हैं.
Advertisement
5:18 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण की सीता ने कहा लोग हमें देखने के लिए टूट पड़ते थे

Posted by :- Jai Pandey
रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने एंकर मीनाक्षी कांडवाल से e-साहित्य आजतक में बातचीत करते हुए शूटिंग के अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने कहा लोग हमारी शूटिंग देखने के लिए टूट पड़ते थे.
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण के लक्ष्मण ने कहा जिंदगी पहले जैसी रही नहीं

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर एंकर मीनाक्षी कांडवाल से बातचीत करते हुए इस धारावाहिक में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने माना कि रामायण करने के बाद हमारी जिंदगी पहले जैसी नहीं रही
5:04 PM (5 वर्ष पहले)

रामायण के लक्ष्मण, सीता धारावाहिक की सफलता से खुश

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक जारी है. एंकर मीनाक्षी कांडवाल के साथ जुड़े हैं रामायण के कलाकार.  रामायण में काम करने के बाद हर बड़े कलाकार की बदल गई थी जिंदगी.   राम के किरदार वाले अरुण गोविल का लोग पांव छूते, तो सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बनने वाले सुनील लहरी का अनुभव भी कुछ ऐसा था.

4:55 PM (5 वर्ष पहले)

ऐसी लागी लगन से अनूप जलोटा का कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
अनूप जलोटा ने यहां आखिरी प्रस्तुति के रूप में अपने दर्शकों को अपना यह चर्चित भजन सुनाया..ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी
4:51 PM (5 वर्ष पहले)

e-साहित्य आजतक पर अनूप जलोटा ने किया प्रभु श्री राम को याद

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर डिजिटल माध्यम से जुड़े एक दर्शक ने भगवान राम पर भजन सुनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने भज मन राम चरण सुखदाई की कई पंक्तियां और प्रभु राम केवट के संवाद को सुनाया
Advertisement
4:48 PM (5 वर्ष पहले)

अनूप जलोटा ने सुनाया लज़्ज़त-ए-ग़म बढ़ा दीजिए

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए सुरों की महफिल जारी है. अनूप जलोटा ने यहा अपनी यह मशहूर ग़ज़ल सुनाई, लज़्ज़त-ए-ग़म बढ़ा दीजिए, आप फिर मुस्कुरा दीजिए. चाँद कब तक गहन में रहे, अब तो ज़ुल्फ़ें हटा दीजिए. मेरा दामन बहुत साफ़ है, कोई तोहमत लगा दीजिए...
4:35 PM (5 वर्ष पहले)

अनूप जलोटा ने समझाया- डरिए नहीं, योग से भगाइए कोरोना

Posted by :- Jai Pandey
 अनूप जलोटा ने e-साहित्य आजतक पर एंकर चित्रा त्रिपाठी के साथ लॉक डाउन के अपने अनुभव बांटते हुए कहा, इस दौरान चौबीस घंटे कम पड़ जाते हैं मेरा रियाज बढ़ गया है. योग करें, ध्यान करें, डरें नहीं कोरोना से
4:33 PM (5 वर्ष पहले)

अनूप जलोटा ने सुनाया लागा चुनरी में दाग छिपाऊं कैसे घर जाऊं कैसे

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर दर्शकों की मांग पर अनूप जलोटा ने सुनाया लागा चुनरी में दाग छिपाऊं कैसे घर जाऊं कैसे
4:24 PM (5 वर्ष पहले)

दर्शकों की मांग पर सुनाया शाम पिया मोरी रंग दे चुनरिया

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर  दर्शकों की मांग पर अनूप जलोटा ने सुनाया शाम पिया मोरी रंग दे चुनरिया
4:20 PM (5 वर्ष पहले)

e-साहित्य आजतक पर अनूप जलोटा ने सुनाया कोरोना से नहीं डरना है

Posted by :- Jai Pandey
e-साहित्य आजतक पर अनूप जलोटा ने सुनाया कोरोना से नहीं डरना है, थोड़ी सी सफाई, थोड़ा सा उपचार, कोरोना से नहीं डरना है...
Advertisement
4:17 PM (5 वर्ष पहले)

अनूप जलोटा की सरस्वती वंदना के साथ e-साहित्य आजतक की भव्य शुरुआत

Posted by :- Jai Pandey
अनूप जलोटा की सरस्वती वंदना के साथ e-साहित्य आजतक की भव्य शुरुआत
3:54 PM (5 वर्ष पहले)

e-साहित्य आजतक के मंच पर जावेद अख़्तर भी करेंगे कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
जावेद अख़्तर साहब का नाम ही काफी है. उम्दा पटकथा, ग़ज़ल, शायरी और कविताएं ही नहीं, जिनके बेबाक बोल भी मचाते रहते हैं धूम...e-साहित्य आजतक के मंच पर जावेद अख़्तर भी करेंगे कोरोना वारियर्स को सलाम... आज ही
3:42 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाबी संगीत की युवा आवाज बी प्राक भी आज ही करेंगे कोरोना वारियर्स को सलाम

Posted by :- Jai Pandey
पंजाबी संगीत में मिठास की नई लहर पैदा करने वाले युवा दिलों की धड़कन बी प्राक के गाने ओ साकी साकी पर थिरकाएं तो अक्षय कपूर के साथ मिल कोरोना वारियर्स को सलाम करने वाले मनोज मुंतशिर के गाने तेरी मिट्टी पर रुलाएं भी. e-साहित्य आजतक पर होंगे बी प्राक भी. आज ही...
3:34 PM (5 वर्ष पहले)

द्वापर की महाभारत बड़ी थी या कोरोना से जंग, जानिए महाभारत के कलाकारों से

Posted by :- Jai Pandey
अथ श्री महाभारत कथा.. कथा है पुरुषार्थ की ये, स्वार्थ की परमार्थ की, सारथि जिसके बने, श्री कृष्ण भारत पार्थ की, शब्द दिग्घोषित हुआ जब, सत्य सार्थक सर्वथा...महाभारत. द्वापर युग के इस पौराणिक आख्यान पर आधारित महाभारत धारावाहिक के इस गीत ने कभी छू लिया था हर भारतीय का मन. एक बार फिर जब इसका प्रसारण हुआ तो यह गीत बच्चे- बच्चे की जबान पर है. मिलिए महाभारत के कलाकारों से और जानिए कि द्वापर की महाभारत बड़ी थी या आज के कर्मवीरों की कोरोना से जंग
3:21 PM (5 वर्ष पहले)

पति-पत्नी पर जिनकी ठिठोली के ठहाकों से गूंजता है आसमान, वही सुरेंद्र शर्मा होंगे यहां

Posted by :- Jai Pandey
मशहूर हास्यकवि सुरेंद्र शर्मा अपनी सादगी, भदेस बोली, भोला अंदाज व चुटीले व्यंग्य के लिए मशहूर हैं. शर्मा जी की खासियत है कि उनका हास्य पहले आपके दिलोदिमाग को जगाता है, फिर हंसाता है और आखिर में छप्पड़ फाड़ ठहाके लगवाता. कोरोना करमवीरों को उनका सलाम भी होगा, यहीं e-साहित्य आजतक पर

Advertisement
3:13 PM (5 वर्ष पहले)

हंस राज हंस की सूफी तान भी करेगी कोरोना वारियर्स को सलाम, आज ही

Posted by :- Jai Pandey
जिसकी आवाज में गजब की रूहानियत है. जब गाते हैं तो पंजाबी लोकधुन जैसे जिंदा हो नाचने लगती है. चाहे 'ये जो सिलि सिलि औंदिये हवा' हो या 'दिल चोरी साड्डा हो गया' या फिर 'नीत खैर मंगा'...या फिर कोई और गीत... बूढ़ों से लेकर युवाओं तक जिनके गीतों का जादू है कि सिर चढ़ कर बोलता है, उन्हीं हंस राज हंस से एक बार फिर मिलिए e-साहित्य आजतक के मंच पर...
2:53 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन से पहले भी जिनके चलते सड़कें हुई थीं सुनीं, मिलिए रामायण कलाकारों से

Posted by :- Jai Pandey
कोरोना काल के लॉकडाउन से पहले भी अस्सी के दशक में दूरदर्शन पर पौराणिक धारावाहिक रामायण के प्रसारण के दौरान देश की सड़कें हो जाती थीं सुनीं. रामायण के उन्हीं कलाकारों से भी होगी मुलाकात e-साहित्य आजतक के कोरोना वारियर्स को सलाम कार्यक्रम में... आज ही
2:40 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वारियर्स को भजन सम्राट का सलाम, e-साहित्य आजतक पर कुछ ही देर में

Posted by :- Jai Pandey
सुबह होते ही आम भारतीय नागरिकों का जीवन जिनके भजनों के बिना लगता है निस्सार, वही अनूप जलोटा कोरोना के इस समय में जब आइसोलेशन में भेज दिए गए थे तो किया क्या? कोरोना वारियर्स को भजन सम्राट का सलाम, e-साहित्य आजतक पर बस कुछ ही देर में
2:06 PM (5 वर्ष पहले)

अनूप जलोटा से e-साहित्य आजतक की शुरुआत बस थोड़ी देर में

Posted by :- Jai Pandey
अभी ठीक चार बजे शुरुआत करेंगे अनूप जलोटा. ऐसी लागी लगन से वह भजन सम्राट कहलाए, तो चांद अंगड़ाइयां ले रहा है से गज़ल किंग. कभी उनकी आवाज ने प्रभुजी तुम चंदन हम पानी गुनगुनाया, तो कभी सूरज की गरमी से राहत दिलाई. तो बने रहिए e-साहित्य आजतक के साथ
Advertisement
Advertisement