नरेंद्र मोदी, आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को भी अपनी सरकार का हिस्सा बना रहे हैं. यूपी कैडर की आईएएस दुर्गा शक्ति को कृषि मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है. केंद्र सरकार ने यूपी सरकार से उन्हें कार्यमुक्त करने को कहा, जिससे वह अपने नए काम को जल्द से जल्द संभाल सकें.
कृषि मंत्रालय का हिस्सा बनीं दुर्गा शक्ति के लिए डीओपीटी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. केंद्र में इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है.
गौरतलब है कि 2009 बैच की आईएएस अधिकारी बीते साल नोएडा में एक सपा नेता द्वारा अवैध खनन पर कार्रवाई और एक मस्जिद के अर्धनिर्मित दीवार को गिराने के बाद सपा सरकार की आंख की किरकिरी बन गई थीं. मामले में उनका निलंबन कर दिया गया था.
बवाल इतना बढ़ गया था कि मामला संभालने के लिए उस समय सत्ता में रही कांग्रेस सरकार को आगे आना पड़ा था. कांग्रेस अक्ष्यक्ष सोनिया गांधी दुर्गा शक्ति के समर्थन में आईं थीं.
दुर्गा शक्ति फिलहाल मथुरा में चीफ डवलपमेंट अफसर है.