scorecardresearch
 

चालक ने लाल सिग्नल तोड़ा: सिग्नल प्रभारी

सैंथिया स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के एक दिन बाद इस स्टेशन के सिग्नल प्रभारी ने आज दावा किया कि उत्तरबंग एक्सप्रेस के चालक को स्टेशन मास्टर ने सावधान कर दिया था कि उस पटरी पर पहले से एक ट्रेन खड़ी है, लेकिन उसने लाल सिग्नल तोड़ दिया.

Advertisement
X

सैंथिया स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के एक दिन बाद इस स्टेशन के सिग्नल प्रभारी ने आज दावा किया कि उत्तरबंग एक्सप्रेस के चालक को स्टेशन मास्टर ने सावधान कर दिया था कि उस पटरी पर पहले से एक ट्रेन खड़ी है, लेकिन उसने लाल सिग्नल तोड़ दिया.

सिग्नल प्रभारी रहमत अली ने बताया, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि सिग्नल लाल था. लेकिन चालक ने लाल सिग्नल तोड़ दिया और ट्रेन प्लेटफार्म पर प्रवेश कर गई. उत्तरबंग एक्सप्रेस में मौजूद न तो चालक और न ही गार्ड ने मुझसे संपर्क कर कहा कि ब्रेक काम नहीं कर रहा है.’’
उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर ने उत्तरबंग एक्सप्रेस के चालक को ‘वाकी टाकी’ के जरिये सावधान किया था और उसे लाल सिग्नल होने तथा प्लेटफार्म पर पहले से एक ट्रेन मौजूद रहने के चलते रूकने को कहा था. सिग्नल प्रभारी ने बताया, ‘‘लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और 30 सेकेंड के अंदर दोनों ट्रेनों में टक्कर हो गई.’’
सिग्नल प्रभारी ने सियालदाह जा रही उत्तरबंग एक्सप्रेस द्वारा वनांचल एक्सप्रेस को टक्कर मारे जाने से पहले के पलों को याद करते हुए बताया कि वनांचल एक्सप्रेस के स्टेशन छोड़ने की शुरूआत करने के 30 सेकेंड के अंदर उन्हें ‘वॉयस केबीन’ से यह जानकारी मिली कि प्लेटफार्म पर एक अन्य ट्रेन आ रही है.
उन्होंने बताया, ‘‘मैं नहीं जानता था कि वह कौन सी ट्रेन थी क्योंकि वनांचल एक्सप्रेस तो पहले से ही प्लेटफार्म नम्बर चार पर थी और इसके रवाना होने से पहले कोई ट्रेन इस प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं कर सकती थी.

Advertisement

सैंथिया के सहायक स्टेशन मास्टर पुलक चक्रवर्ती ने कल बताया था कि उत्तरबंग एक्सप्रेस तेज गति के साथ स्टेशन की उसी पटरी पर आ गयी जिस पर पहले से ही वनांचल एक्सप्रेस थी. हालांकि वनांचल एक्सप्रेस को ‘होम सिग्नल’ नहीं दिया गया था.

एक केबिनमैन ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि उत्तरबंग का चालक गलत था. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में उत्तरबंग एक्सप्रेस के चालक और सह चालक सहित 63 लोगों की मौत हो गई और 92 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
Advertisement