दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि संघ की कार्यशैली- ऑनलाइन नकाब पहनकर आते हैं गाली देकर जाते हैं, ऑफलाइन नकाब पहनकर आते हैं और लाठी मारकर जाते हैं.
संघ की कार्यशैली
“Online नकाब पहनकर आते हैं गाली देकर जाते हैं
Offline नकाब पहनकर आते हैं
लाठी मारकर जाते हैं”
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 9, 2020
इस पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. बीजेपी नेता बोले कि RSS और उसकी स्टूडेंट विंग देश में राष्ट्रवाद जगाने का काम करे रहे हैं, लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग, लेफ्ट संगठन देश के छात्रों को पढ़ने नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की मानसिकता देश के छात्रों को भड़काने की है.
सिंधिया पर कसा तंज?
इसके अलावा दिग्विजय सिंह के एक बयान पर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें उनके बयान को ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला माना जा रहा है. भोपाल में सेवा दल के कैंप के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजनीति दो फ्रंट पर लड़ी जाती है, राजनीति-विचारधारा. आजकल हमारे कुछ नेताओं में संघ की आत्मा आ गई है. इस बयान को सिंधिया पर हमले से जोड़ा जा रहा है.
JNU हिंसा पर हमलावर है कांग्रेस
बता दें कि JNU में नकाबपोश हमलावरों के द्वारा की गई हिंसा के विरोध में कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने हिंसा का विरोध करते हुए बयान जारी किया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अस्पताल जाकर घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी और निशाना साधा था कि मोदी सरकार छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.