टीम इंडिया की तिकड़ी ने तहलका मचा दिया है. यहां बात हो रही है दमदार धोनी, तेजतर्रार युवराज और विस्फोटक वीरू की. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर से नम्बर वन बन गये हैं. टीम इंडिया के इस कामयाब कप्तान ने आईसीसी की वन डे रैंकिंग में एक बार फिर सबको पछाड़ दिया है. माही के शानदार खेल को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें वनडे क्रिकेट का शहंशाह यानी नंबर वन खिलाड़ी बनाया है.
धोनी को आईसीसी ने सबसे ज़्यादा अंक यानी 815 अंक दिए हैं. धोनी का बल्लेबाज़ी करने का अंदाज़ अलग है. धोनी टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शुमार हो चुके हैं. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया को 33 साल बाद न्यूज़ीलैंड में सीरीज़ जीतने का गौरव हासिल हुआ है. ऐसे में नंबर वन के मुकाम पर धोनी का पूरा हक़ बनता है. धोनी ने न्यूज़ीलैंड में पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में 3 वनडे अपने खाते में चढ़वाकर न्यूज़ीलैंड को धूल चटा दी.
टीम इंडिया के कप्तान ने इस साल यानी साल 2008-2009 में कुल 15 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें धोनी ने 65.77 के औसत से 592 रन बनाए हैं. धोनी का सर्वाधिक स्कोर रहा है 94 रन. इसके अलावा धोनी ने साल 2008-2009 में 15 वनडे मैचों में से 12 वनडे मैचों में जीत हासिल की है जिसमें में से 5 वनडे मैच टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जीते, 4 श्रीलंका से और हाल ही में 3 न्यूज़ीलैंड से जीते हैं. ये आकंड़े धोनी को मिले 815 अंक की गवाही देते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि धोनी के खेल का कोई सानी नहीं है.
माही महाराज इतनी बुलंदियां छू रहे हैं तो फिर युवराज कैसे पीछे रह सकते हैं. ऑलराउंडर युवराज ने भी दिखा दिया है दम औऱ दिखा दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. आईसीसी की रैकिंग में युवराज को मिला है चौथा स्थान.
युवी उस करामाती खिलाड़ी का नाम है जो जीत को अपने हक़ में करना जानता है. युवी का बल्ला पल भऱ में पासा पलट देता है. टीम इंडिया के इस खब्बू बल्लेबाज को देखकर बड़े बड़े सूरमा गेंदबाज़ों के होश फाख्ता हो जाते हैं. सिर्फ बल्ला ही नहीं युवी विरोधियों को अपने गेंदबाज़ी के फंदे में उलझाना भी अच्छी तरीके के जानते हैं.
दूसरी ओर नजफगड़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग के लिए ये रैंकिंग काफी खास है क्योंकि उन्हें पहली बार मिला है टॉप टेन में छठा स्थान. उन्हें ये जगह दिलाई न्यूज़ीलैड के खिलाफ चौथे वन डे में उनकी दमदार पारी ने. न्यूज़ीलैंड में वीरेंद्र सहवाग ने जो घातक बल्लेबाज़ी करके दिखाई है, आज उसका ही नतीजा है कि सहवाग को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में छठा स्थान मिला है. यानी सहवाग दुनिया के 6 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.