शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘..उनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है, लोगों को उकसाने का आरोप है, हत्या का केस भी चल रहा है. उनके घर पर काफी कुछ मिला है, ऐसे में इसकी कैसी तुलना कर रहे हैं’. रविशंकर प्रसाद ने ये बात एक सवाल के जवाब में कही.
LIVE: Shri @rsprasad is addressing a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/V7lwMZQ5jQ
— BJP (@BJP4India) February 28, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर केस दर्ज किया है. AAP पार्षद पर हिंसा भड़काने और हत्या का केस दर्ज किया गया है. हिंसा के दौरान भीड़ का शिकार हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में ताहिर हुसैन पर केस दर्ज हुआ है.
सोनिया पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर बोले- राजधर्म के नाम पर लोगों को ना भड़काए कांग्रेस
ताहिर हुसैन और कपिल मिश्रा पर AAP vs BJP
एक तरफ जब से हिंसा में ताहिर हुसैन का नाम आया है तो भाजपा ने आक्रामक रुख अपना लिया है. बीजेपी के केंद्रीय, राज्य के नेता लगातार AAP पर सवाल खड़े कर रहे हैं, मनोज तिवारी ने मांग की है कि ताहिर के साथ-साथ उसके आकाओं पर भी केस दर्ज होना चाहिए. वहीं, विपक्ष की ओर से बीजेपी के कपिल मिश्रा को निशाने पर लिया जा रहा है.
कपिल मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा था कि हम तीन दिन का अल्टीमेटम देते हैं और फिर धरना प्रदर्शन वालों को हटाने में वो किसी की नहीं सुनेंगे. इसी के बाद उत्तर पूर्वी इलाकों में हिंसा देखने को मिली थी. इस बयान को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सख्ती बरती थी, हाई कोर्ट ने इन बयानों को अदालत में भी चलवाया था. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को भड़काऊ भाषणों पर एक्शन लेने को कहा था.