दिल्ली में हुई हिंसा भले ही थम गई हो लेकिन राजनीतिक बवाल अबतक जारी है. सोमवार से एक बार फिर शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दौरान दिल्ली हिंसा का मसला छाया रहा. आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया और दिल्ली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि जिन्होंने हिंसा की साजिश की, वही संसद में इस मसले को उठाना चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई तो आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, भगवंत मान समेत अन्य नेता यहां मौजूद रहे. संजय सिंह बोले कि दिल्ली में जो हिंसा हुई उसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. AAP सांसद ने कहा कि सभी नेताओं, पुलिसवालों का नार्को टेस्ट होना चाहिए इससे सच सामने आ जाएगा.
आम आदमी पार्टी के अलावा टीएमसी के सांसदों ने भी आंखों पर पट्टी बांध कर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
Delhi: Aam Aadmi Party MPs protest in front of Gandhi statue inside the Parliament premises, over violence in Delhi. pic.twitter.com/KAFIGi3IcI
— ANI (@ANI) March 2, 2020
नकवी ने किया विपक्ष पर पलटवार
दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष के द्वारा निशाना साधा जा रहा है तो अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री बोले कि जिन लोगों ने दिल्ली में हिंसा की साजिश रची, अब वही संसद में इस मसले को उठाना चाहते हैं. उन्हें इस बात को समझना चाहिए कि ऐसा करने से उनका सच हर किसी के सामने आ जाएगा. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
Delhi: Trinamool Congress (TMC) protest in front of Gandhi statue inside the Parliament premises, over #DelhiViolence pic.twitter.com/pN0AKDIp7Z
— ANI (@ANI) March 2, 2020
कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी की रणनीति
संसद के बजट सत्र का सोमवार से दूसरा हिस्सा शुरू हुआ. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोर कमेटी के साथ बैठक की. इस बैठक में पीएम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.
Delhi Violence: दिल्ली हिंसा में बढ़ा मौत का आकंड़ा, अब तक 46 लोगों ने गंवाई जान, काबू में हालात
गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से संसद के बजट सत्र में दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाए जाने की बात कही जा रही है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है.