scorecardresearch
 

दिल्‍ली: पुलिस मुठभेड़ में हूजी के दो आतंकी ढेर

दिल्‍ली के जामिया नगर में बटला हाउस के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में हूजी के दो आतंकवादी मारे गए.

Advertisement
X
दिल्ली में आतंकवादी मारा गया
दिल्ली में आतंकवादी मारा गया

दक्षिण दिल्‍ली के जामिया नगर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय के पास एक मुस्‍िलम बहुल इलाके में बटला हाउस के पास पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्‍ते द्वारा की गई कार्रवाई में हूजी के दो संदिग्‍ध आतंकवादी मारे गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आतंकवादी फरार होने में कामयाब हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास हुए इस मुठभेड़ में दो संदिग्‍ध आतंकी मारे गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्‍ली पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं. इनमें से एक इंस्‍पेक्‍टर मोहन चंद शर्मा को पेट में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में दिल्‍ली पुलिस के साथ ही एनएसजी के जवान भी शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान दिल्‍ली की सीमाओं को सील कर दिया गया.

शुक्रवार सुबह दिल्‍ली पुलिस की एक विशेष टीम इलाके में आतंकियों की तलाश में जब छापे मार रही थी तब बटला हाउस से उनपर गोली चलाई गई. अहमदाबाद धमाकों के मास्‍टर माइंड अबु बशर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद दिल्‍ली पुलिस आतंकियों की तलाश कर रही थी.

Advertisement
Advertisement