scorecardresearch
 

दिल्लीः ज़हरीली शराब के सौदागरों के लिए फांसी और उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान

दिल्ली में नकली शराब बेचने वालों के लिए अब फांसी का फंदा तैयार हो रहा है. दिल्ली सरकार विधानसभा के अगले सत्र में दिल्ली एक्साइज़ बिल लाने वाली है, जिसमें ज़हरीली शराब के सौदागरों के लिए फांसी और उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान है.

Advertisement
X

दिल्ली में नकली शराब बेचने वालों के लिए अब फांसी का फंदा तैयार हो रहा है. दिल्ली सरकार विधानसभा के अगले सत्र में दिल्ली एक्साइज़ बिल लाने वाली है, जिसमें ज़हरीली शराब के सौदागरों के लिए फांसी और उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान है. देसी शराब की आड़ में ज़हर के सौदागरों को अब दिल्ली सरकार बख्शने के मूड में नहीं है.

नकली और ज़हरीली शराब पर लगाम लगाने के लिए सरकार नया कानून बनाने जा रही है, जिससे ज़हरीली शराब बनाने और बेचने वालों को उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सज़ा हो सकेगी. दिल्ली सरकार में आबकारी मंत्री, ए के वालिया ने कहा कि उन्होंने नए कानून में नकली शराब बेचने वालों को फांसी, उम्र कैद और दस लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है.

देसी शराब की बोतलों पर भी लगेंगे होलोग्राम
कई बार सरकार भी शराब की असली-नकली बोतलों को पहचानने में गच्चा खा जाती है. इसलिए दिल्ली एक्साइज़ बिल में इंतज़ाम किया जा रहा है कि देसी शराब की बोतलों पर भी होलोग्राम लगे, ताकि असली और नकली शराब की पहचान हो सके.

शराब के 26 नए दुकान भी खोले जाएंगे
एक तरफ सरकार नकली शराब पर लगाम लगाने की तैयारी में है, तो दूसरी ओर वो 26 नए दुकान भी खोलने जा रही है. दलील ये है कि जब लोगों को शराब नहीं मिलती तो वो नकली शराब खरीदते हैं

Advertisement
Advertisement