scorecardresearch
 

दिल्‍ली: वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या

राजधानी के पटेल नगर इलाके में 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला अपने घर में मृत पाई गई. पुलिस ने बताया कि मृतक राजिंदर कौर खरबंदा के पति अमरजीत सिंह खरबंदा ने रात लगभग पौने आठ बजे उस समय मृत पाया जब वह काम से घर लौटे.

Advertisement
X

राजधानी के पटेल नगर इलाके में 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला अपने घर में मृत पाई गई. पुलिस ने बताया कि मृतक राजिंदर कौर खरबंदा के पति अमरजीत सिंह खरबंदा ने रात लगभग पौने आठ बजे उस समय मृत पाया जब वह काम से घर लौटे.

गला घोंटकर हुई हत्‍या
राजिंदर की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी गई. महिला एक कमरे में बंदी थी और घर की सभी अल्मारियां और शेल्फ खुले पाए गए. वृद्धा के हाथ पैर बंधे हुए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि हमलावर घर में दोस्ताना माहौल में घुसे. वे मृतक के परिचित मालूम पड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement