दिल्ली-NCR में गुरुवार सुबह 4.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गुड़गांव, रेवाड़ी सहित हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हालांकि, किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के बावल से करीब 13 किलोमीटर दूर था. इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. ट्विटर पर दिल्ली के काफी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करने के बारे में लिखा है. कुछ लोगों ने बताया है कि उन्होंने तेज झटके महसूस किए.
भूगर्भशास्त्रियों के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई फॉल्ट लाइनें होकर गुजरती हैं. ये जिस तरह के फॉल्ट हैं उनमें रिक्टर स्केल पर 6 के आस-पास के तीव्रता वाले भूकंप पैदा करने की क्षमता है. यानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ज्यादा से ज्यादा रिक्टर स्केल पर छह के परिमाण का भूकंप का केंद्र हो सकता है. इसलिए दिल्ली को स्थानीय स्तर पर आने वाले किसी भूकंप से उतना खतरा नहीं है जितना कि हिमालय में आने वाले किसी भीषण भूकंप से.
USGS reports earthquake of 4.2 magnitude 13 kilometres southeast of Bawal in Haryana (near Rewari, under National Capital Region, India)
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016