दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो के रेस कोर्स स्टेशन पर आज ट्रेनें नहीं रुक रही हैं. आईएनएलडी के नेता अजित सिंह के बंगला विवाद पर हो रहे आंदोलन को देखते हुए मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया गया है. आंदोलन पूर्व केंद्रीय मंत्री का सरकारी बंगला खाली करवाने के विरोध में हो रहा है.
रेस कोर्स स्टेशन येलो लाइन पर जहांगीर पुरी और हुडा सिटी सेंटर के बीच स्थित है. दिल्ली मेट्रो के अफसरों के मुताबिक रेस कोर्स स्टेशन सुबह 8:30 से लेकर अगली सूचना मिलने तक बंद रहेगा.
दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर एसबीएस त्यागी ने कहा, 'हमने दिल्ली मेट्रो से आग्रह किया है कि स्टेशन को बंद रखें.' आंदोलन को देखते हुए स्टेशन के आसपास बैरिकेडिंग भी की गई है.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह थ्री बेडरूम वाले साउथ दिल्ली के बंगले में शिफ्ट होंगे. उन्होंने इसे बदलने की मांग की है. अजित सिंह तुगलक रोड स्थित बंगले में ही रहना चाहते हैं. उनकी मांग है कि यह बंगला उनके पिता चौधरी चरण सिंह को समर्पित होना चाहिए.
बंगले के इस विवाद के कारण पुलिस और इनेलो व भारतीय किसान सभा के सदस्यों के बीच 19 सितंबर को झड़प हो चुकी है. इस झड़प में 200 किसान और पुलिस घायल हुए थे. ऐसी किसी भी झड़प को रोकने के लिए मेट्रो स्टेशन बंद करने का फैसला किया गया है.