scorecardresearch
 

दिल्‍ली: मेट्रो का विस्‍तार, यमुना बैंक स्‍टेशन खुला

दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ने रविवार से पूर्वी दिल्ली को एक नई लाईन का तोहफा दिया है. आज से पूर्वी दिल्ली में यमुना बैंक यानि अक्षरधाम तक मेट्रो की आवाजाही शुरु हो रही है लेकिन दुर्भाग्य से आज ही मेट्रो से एक बुरी खबर भी आ गई.

Advertisement
X

दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो ने रविवार से पूर्वी दिल्ली को एक नई लाईन का तोहफा दिया है. आज से पूर्वी दिल्ली में यमुना बैंक यानि अक्षरधाम तक मेट्रो की आवाजाही शुरु हो रही है लेकिन दुर्भाग्य से आज ही मेट्रो से एक बुरी खबर भी आ गई.

ज़ोरबाग इलाके में बीती रात  मेट्रो की करीब 108 फीट ऊंची क्रेन एक होंडा कार पर गिर गई. लेकिन क्रेन कार के पिछले हिस्से पर गिरी, जिसकी वजह से कार में सवार 5 लोगों का परिवार बाल-बाल बच गया. ये हादसा बीती रात करीब 11 बजे हुआ,जब कार में सवार परिवार एक प्ले देखकर घर लौट रहा था. हादसे में बचे परिवार ने इसे मेट्रो की बडी लापरवाही बताया. जोरबाग मार्किट इलाके में मेट्रो का काम जोर-शोर से चल रहा है.

शुक्र है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद पूरा परिवार बाल बाल बच गया. बहरहाल तमाम चुनावी विवादों औऱ इंतजार के बाद पूर्वी दिल्ली में मेट्रो की एक नई लाईन आज से शुरू हो गई. आज फिर से एक नई मेट्रो लाइन यमुना की दहलीज़ पारकर पहुंच गई हैं पूर्वी दिल्ली. द्वारका से इंद्रप्रस्थ तक चलने वाली मेट्रो का विस्तार कर दिया गया है और अब मेट्रो का आखिरी पड़ाव होगा यमुना बैंक. जिससे पूर्वी दिल्ली के लोगों की सहूलियतें काफी बढ़ जाएगी.

यमुना बैंक स्टेशन पर ट्रेन रोजाना सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक द्वारका के लिए चलेगी. हर मेट्रो के बीच 4 से 10 मिनट का अंतराल होगा. नए रूट में करीब 2 किलोमीटर का विस्तार किया गया है. इससे निजामुद्दीन और आइटीओ ब्रिज पर ट्रैफिक की समस्या कम हो जाएगी और लोगों को यहां घंटों जाम में फंसने से छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही दिलशाद गार्डन से रिठाला वाली मेट्रो रूट पर भी भीड़ कम हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि चंद महीनों में इसी मेट्रो लाइन के नोएडा तक विस्तार का काम भी पूरा हो जाएगा औऱ नोएडा वासी मेट्रो की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement