scorecardresearch
 

दिल्‍ली: दूध के बाद अब रसोई गैस भी महंगी

महंगाई के बोझ से दबे दिल्ली के लोगों को एक बार फिर ज़ोरदार झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में कई ज़रूरी सामानों की क़ीमत बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार ने सबसे ज़्यादा बोझ बढ़ाया है रसोई पर.

Advertisement
X

महंगाई के बोझ से दबे दिल्ली के लोगों को एक बार फिर ज़ोरदार झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में कई ज़रूरी सामानों की क़ीमत बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार ने सबसे ज़्यादा बोझ बढ़ाया है रसोई पर.

रसोई गैस से दिल्ली सरकार ने सब्सिडी हटा ली है. इसकी वजह से सिलेंडर की क़ीमत में 40 रुपये का इज़ाफ़ा होगा. वहीं डीज़ल पर वैट में बढ़ोतरी की गई है. अभी डीज़ल पर 12.5 फ़ीसदी की दर से वैट लगता था. इसे बढ़ाकर 20 फ़ीसदी कर दिया गया है. वहीं सीएनजी पर भी वैट लगाया गया है. इस पर 5 फ़ीसदी की दर से वैट लगाया जाएगा. इसकी वजह से राजधानी में डीज़ल की क़ीमत 2.37 रुपये बढ़ जाएगी जबकि सीएनजी की क़ीमत में 1.09 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

इसके अलावा भी कई ज़रूरी सामानों पर वैट बढ़ाया गया है. सूखे मेवे, देसी घी, प्लास्टिक, कॉफी और इन्वर्टर पर वैट 12.5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 20 फ़ीसदी कर दिया गया है. वहीं महंगे मोबाइल, कलम और रेडीमेड कपड़ों पर लग्ज़री टैक्स में भी बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. वो सारी चीजे जो आम आदमी की जरूरत है. उसकी कीमतों को बढ़ाने के फैसले को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जरा भी गलत नहीं मानती. उनके मुताबिक ये विकास का बजट है.

Advertisement
Advertisement