राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब चीनी सस्ती मिलेगी. सरकार ने चीनी की कीमत को नीचे लाने के लिये आयातित चीनी पर लगने वाले मूल्य वर्धित शुल्क (वैट) में छूट दिये जाने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर में आयातित चीनी पर 12.5 फीसद वैट लगता है, इसे अब वापस ले लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि चीनी की कीमत को स्थिर करने के लिये यह कदम उठाया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीने से चीनी की कीमत में काफी बढ़ोतरी हुई है. यहां चीनी की खुदरा कीमत प्रति किलो 38 रुपये है जबकि एक साल पहले इसकी कीमत 20 रुपये प्रति किलो थी.