scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने बेघर लोगों के लिए 50 नये रैन बसेरे खोले

बेघर लोगों को सर्दी से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज राष्ट्रीय राजधानी के अलग अलग इलाकों में 50 रैन बसेरे खोले.

Advertisement
X

बेघर लोगों को सर्दी से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज राष्ट्रीय राजधानी के अलग अलग इलाकों में 50 रैन बसेरे खोले.

एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि बेघर लोगों के लिए पर्याप्त आश्रय स्थल, कंबल और जल सुविधा सुनिश्चित की जाए.

दिल्ली के सामाजिक कल्याण मंत्री मंगत राम सिंघल ने कहा, ‘‘हमने 10 हजार लोगों के लिए बंदोबस्त किये हैं. रैन बसेरे शुरू हो गये हैं.’’ उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली नगर निगम ने भी आज शहर के अलग अलग इलाकों में 37 नये रैन बसेरे खोले.

अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद राजधानी में कुल रैन बसेरों की संख्या 114 हो जाती है.

Advertisement
Advertisement