scorecardresearch
 

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस प्रमुख को हटाने की मांग खारिज की

दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंदर खन्ना ने राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में पैरा मेडिकल छात्रा के साथ हुए वीभत्स सामूहिक बलात्कार को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को पद से हटाने की मांग को खारिज कर दिया.

Advertisement
X
तेजेंदर खन्ना
तेजेंदर खन्ना

दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंदर खन्ना ने राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में पैरा मेडिकल छात्रा के साथ हुए वीभत्स सामूहिक बलात्कार को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को पद से हटाने की मांग को खारिज कर दिया.

दिल्ली पुलिस के प्रशासनिक प्रमुख खन्ना ने नीरज कुमार की विशेषज्ञता और अनुभव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पद से हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

खन्ना से जब विशेष रूप से कुमार को हटाने की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए उन पर निशाना साधा कि कोई केवल मांग कर रहा है. यह करो, वह करो. उल्लेखनीय है कि खन्ना के संबंध शीला दीक्षित के साथ बहुत अच्छे नहीं हैं.

खन्ना ने कहा कि इस व्यक्ति को हटाओ, उस व्यक्ति को हटाओ. इससे क्या होगा? क्या हम चीजों को पहले जैसे करने में सफल होंगे? हम पेशेवर तरीके से सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुमार एक बहुत ही अनुभवी और योग्य अधिकारी है जो राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान विस्तृत सुरक्षा अभियान का हिस्सा थे, जब दिल्ली पर गंभीर सुरक्षा खतरा था.

Advertisement
Advertisement