scorecardresearch
 

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने दी डेक्‍कन चार्जर्स को मात

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने डेक्‍कन चार्जर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. डेक्‍कन चार्जर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X

आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने डेक्‍कन चार्जर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. डेक्‍कन चार्जर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्‍य रखा था.

इसके जवाब में दिल्‍ली की टीम ने 8 गेंदें शेष रहते ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के डी. पी. नैनिज को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्‍कार दिया गया.

दिल्‍ली की ओर से दिलशान ने नाबाद 52 रन का योगदान किया. दिनेश कार्तिक ने 41 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 20 रन बनाए. गौतम गंभीर महज 17 रन ही जोड़ सके. इनके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर सका.

डेक्‍कन चार्जर्स की ओर से शोएब अहमद ने 2 विकेट झटके. आर. पी. सिंह और प्रज्ञान ओझा को 1-1 विकेट मिला.

{mospagebreak}इससे पहले डेक्‍कन चार्जर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए. डेक्‍कन चार्जर्स की ओर से डी. स्मिथ ने सर्वाधिक 48 रन का योगदान किया. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से आशीष नेहरा और नैनिज ने 2-2 विकेट झटके. अमित मिश्रा, डेनियल विटोरी व सांगवान को 1-1 विकेट मिला.

डेक्‍कन चार्जर्स का पहला विकेट मैच के पहले ही ओवर में गिर गया. कप्‍तान एडम गिलक्रिस्‍ट सिर्फ 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए. दूसरा विकेट हर्शल गिब्‍स के रूप में गिरा. गिब्‍स बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए.

तीसरा और चौथा विकेट क्रमश: रोहित शर्मा(17) और बिलखिया(22) के रूप में गिरा. पांचवां, छठा और सातवां विकेट सुमन(23), स्मिथ (48)व शोएब (0)के रूप में गिरा. स्मिथ ने महज 28 गेंदों में ही 48 रन बना डाले. उन्‍होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्‍के लगाए.

आठवां और नौवां विकेट वेणुगोपाल राव(16) और प्रज्ञान ओझा(1) के रूप में गिरा.

इस मैच में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एक ओर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग मैच जीतने को आतुर दिखे, तो दूसरी ओर डेक्‍कन चार्जर्स के कप्‍तान एडम गिलक्रिस्‍ट भी पूरे जोश और दमखम के साथ फतह हासिल करने के इरादे के साथ मैदान में उतरे. बहरहाल, दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा.

Advertisement
Advertisement