रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर उज्बेकिस्तान के ताशकंद जाएंगे. वह 1-2 नवंबर को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के प्रमुखों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजनाथ इस दौरान भारत और उज्बेकिस्तान के बीच चल रहे द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास में भी शामिल होंगे. एससीओ 8 देशों का समूह है. इसमें भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, "राजनाथ सिंह 1 नवंबर को SCO बैठक में शामिल होंगे और साथ ही उज्बेकि समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लेंगे." बता दें भारत और उज्बेकिस्तान अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में जुटे हैं. इसके लिए दोनों देशों की सेनाएं साझा अभ्यास करेंगी.
Defence Ministry officials: Defence Minister Rajnath Singh to visit Uzbekistan on November 1 for Shanghai Cooperation Organisation meeting. He is also later scheduled to visit Moscow for attending a high-level defence cooperation meeting with his Russian counterpart. (file pic) pic.twitter.com/9seXHjhH4i
— ANI (@ANI) October 28, 2019
भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिजस्तान, पाकिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान SCO सदस्य हैं. बता दें इससे पहले SCO बैठक जून में किर्गिजस्तान में हुई थी. पिछली बैठक में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई थी. SCO बैठक के अलावा राजनाथ सिंह रूस की राजधानी मास्को भी जाएंगे. यहां वह रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से भी मुलाकात करेंगे.