scorecardresearch
 

आईपीएल के पहले सेमीफाइनल में जीते डेक्‍कन चार्जर्स

आईपीएल 2 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डेक्‍कन चार्जर्स ने दिल्‍ली डेयडेविल्‍स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्‍की कर ली.

Advertisement
X

आईपीएल 2 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डेक्‍कन चार्जर्स ने दिल्‍ली डेयडेविल्‍स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्‍की कर ली. डेयरडेविल्‍स द्वारा जीत के लिए दिए गए 154 रन के लक्ष्‍य को चार्जर्स ने केवल 4 विकेट खोकर और तीन ओवर और 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. चार्जर्स की इस जीत में एडम गिलक्रिस्‍ट के शानदार योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

गिलक्रिस्‍ट ने शानदार 85 रनों की पारी खेली और आईपीएल का अब तक का सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया. अपनी 85 रनों की पारी में गिलक्रिस्‍ट ने 10 चौके और 5 छक्‍के लगाए. गिलक्रिस्‍ट के अलावा अजहर ने 10, टी सुमन और एंड्रयू साइमंड्स ने 24-24 रनों का योगदान दिया. हालांकि चार्जस की शुरुआत भी दिल्‍ली की ही तरह अच्‍छी नहीं रही. सलामी बल्‍लेबाज हर्शेल गिब्‍स बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए थे. लेकिन उसके बाद एडम गिलक्रिस्‍ट के शानदार खेल की बदौलत चार्जर्स जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए डेक्‍कन चार्जर्स के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्‍य रखा. दिल्‍ली ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. उसके दो बल्‍लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

डेयरडेविल्‍स के दोनों ही सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर और वारनर एक रन भी नहीं बना सके. हैरिस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही ओवर में दोनों को चलता कर दिया. उसके बाद वीरेंद्र सहवाग और तिलकरत्‍ने दिलशान ने दिल्‍ली की पारी को संभाला और टीम को 85 रन के स्‍कोर तक ले गए.{mospagebreak}यहां डेयरडेविल्‍स का तीसरा विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा. सहवाग ने 39 रन बनाए और साइमंड्स का शिकार हुए. साइमंड्स ने सहवाग को पगबाधा आउट कर दिया. सहवाग ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का चौथा विकेट एबी डी विलियर्स के रूप में गिरा जिन्‍होंने 26 रन बनाए.

दिल्‍ली की ओर से सबसे ज्‍यादा 65 रन तिलकरत्‍ने दिलशान ने बनाए. 65 रन के स्‍कोर पर दिलशान रन आउट हो गए. डेक्‍कन की ओर से रेयान हैरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्‍होंने तीन विकेट झटके. हैरिस के अलावा आपी सिंह ने दो और एंड्रयू साइमंड्स को एक विकेट मिला.

आईपीएल 2 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डेक्‍कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने अपना पिछला मैच जीता था वहीं डेक्‍कन चार्जर्स को लगातार दो मैच से पराजय का मुंह देखना पड़ रहा है.

दिल्‍ली के अच्‍छी बात ये है कि वीरेंद्र सहवाग अपनी लय में वापस आ गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्‍होंने 27 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली डेयरडेविल्‍स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, रजत भाटिया, अमित मिश्रा, प्रदीप सांगवान, एबी डीविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, ड्रिक नानेंस, आशीष नेहरा, डेविड वार्नर.

हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स: हर्शल गिब्स, एडम गिलक्रिस्ट [कप्तान], प्रज्ञान ओझा, रोहित शर्मा, आर पी सिंह, एंड्रयू सायमंड्स, वेणुगोपाल राव, हरमीत सिंह, टीरूमालसेत्ती सुमन, रेयान हैरिस, अजहर बेलाखिया.

Advertisement
Advertisement