बल्गारिया की मोबाइल फोन कंपनी मोबिटेल के एक नंबर को बीते दस साल में तीन बार बंद करना पड़ा क्योंकि इसके इस्तेमाल करने वाले तीन उपभोक्ताओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मनहूस नंबर 359 888 888 888 है. सबसे पहले यह नंबर व्लादिमीर ग्रासनोव को आवंटित किया गया. उनकी कैंसर के कारण वर्ष 2001 में मौत हो गई.
इसके बाद यह नंबर बल्गारिया के एक माफिया बॉस कोंस्तांतिन दिमित्रोव को आवंटित किया गया. लेकिन वर्ष 2003 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिर यह नंबर मिला कोन्सतांतिन डिशलेव को और उनकी भी वर्ष 2005 में राजधानी सोफिया स्थित एक भारतीय रेस्तरां के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
दस वर्ष के इस अंतराल में इस नंबर को तीन बार बंद करना पड़ा. मोबिटेल के एक प्रवक्ता के केवल इतना कहा कि हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है और हम किसी व्यक्ति विशेष के नंबर पर चर्चा नहीं करेंगे.