बाहरी दिल्ली में शनिवार सुबह एक कार से एक इंजीनियर का शव बरामद किया गया जबकि उसकी 17 वर्षीय प्रेमिका को बेहोशी के हालत में पाया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनेश गुप्ता नामक यह इंजीनियर और 17 वर्षीय लड़की मध्य रात्रि को साढ़े बारह बजे के करीब कार का पैट्रोल समाप्त हो जाने के कारण उसके अंदर फंसे रह गए. ये दोनों नरेला के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले हैं. उक्त पुलिस अधिकारी ने बताया , 'ये लोग कार के दरवाजे नहीं खोल पाए और अंदर कार्बन डाई आक्साइड गैस भर गई. कुछ देर बाद गुप्ता ने किसी तरह कार का दरवाजा तो खोल लिया लेकिन अर्धबेहोशी की हालत में होने के कारण वह कार के बाहर गिर पड़े और उसी के बाद उनकी मौत हो गई.'
अधिकारी ने बताया कि गुप्ता द्वारा कार का दरवाजा खोल दिए जाने से ऑक्सीजन कार के अंदर आने लगी और लड़की बच गई लेकिन इंजीनियर ने दम तोड़ दिया. लड़की का उपचार एक अस्पताल में चल रहा है. गुप्ता सोनीपत के टी डी इंडिया नामक एक कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है.