scorecardresearch
 

बारात में कुर्सी पर बैठने को लेकर दलित युवक की हत्‍या

बिहार के छपरा ज़िले में एक दलित युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वो ऊंची जाति की बारात में कुर्सी पर बैठ गया था.

Advertisement
X

बिहार के छपरा ज़िले में एक दलित युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वो ऊंची जाति की बारात में कुर्सी पर बैठ गया था. इस वारदात के बाद बाराती फ़रार हो गए. गुस्साए गांव वालों ने बारातियों का ट्रैक्टर फूंक दिया. पुलिस अब मुख्य आरोपी दूल्हे के पिता को तलाश रही है.

मौत का मातम उस नौजवान के घर पसर गया जो गांव में आई बारात की महफिल का हिस्सा बनने गया था. मामला बिहार के छपरा ज़िले के सलेमपुर गांव की है. बारात में उस नौजवान से गलती सिर्फ इतनी हुई कि वो दलित था. उसे कुर्सी पर बैठा देख दूल्हे के पिता को गुस्सा आया और सज़ा के तौर पर मनोज मांझी नाम के नौजवान को गोली मार दी.

बारात में हत्या की वारदात के बाद गांव वाले भड़क उठे. बाराती हाथ नहीं आए, तो गुस्साए लोगों ने गाड़ियों को निशाना बनाया. पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करके छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement