scorecardresearch
 

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में मतगणना 28 फरवरी को

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के मतों की गणना 28 फरवरी को होगी.

Advertisement
X

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के मतों की गणना 28 फरवरी को होगी.

त्रिपुरा में गत 14 फरवरी को और मेघालय एवं नगालैंड में कल 23 फरवरी को मतदान हुआ था. त्रिपुरा में जहां देश में सर्वाधिक रिकार्ड 93 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं मेघालय में 88 प्रतिशत और नगालैंड में 83 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इसके अलावा मिजोरम में चालफिल्ह, पंजाब में मोगा और उत्तर प्रदेश की भाटपार रानी सीट तथा पश्चिम बंगाल की नलहटी, इंगलिश बाजार और रेजीनगर सीटों पर उपचुनाव भी उसी दिन हुए थे. असम में अलगापुर, बिहार में कल्याणपुर :सुरक्षित: और महाराष्ट्र में चांदगढ सीट के लिये उपचुनाव 24 फरवरी को हुए हैं.

त्रिपुरा में देश में सर्वाधिक रिकॉर्ड 93 फीसदी मतदान हुआ था. यहां सत्तारूढ वाम मोर्चा के सबसे बड़े घटक माकपा ने 55 सीटों पर, आरएसपी ने दो, भाकपा ने दो और फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक सीट पर प्रत्याशी खड़े किये थे. कांग्रेस 48 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसके गठबंधन सहयोगी आईएनपीटी ने 11 सीटों पर और नेशनल कॉन्फ्रेन्स ऑफ त्रिपुरा ने एक सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Advertisement

राज्य में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, उनमें मुख्यमंत्री माणिक सरकार, वित्त मंत्री बादल चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री अनिल सरकार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुदीप राय बर्मन, पूर्व मुख्यमंत्री समीर रंजन बर्मन और इंडिनिजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा के अध्यक्ष बिजल राखांवल आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement