scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट में भीड़ कम करने की कोशिश, तकनीक का लिया जाएगा सहारा

सुप्रीम कोर्ट की कोशिश है कि वहां पर लोगों की भीड़ को कैसे कम किया जाए. अब हर पक्षकार के वकील के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में ही अलग से रूम मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा जल्द ही एक एप लॉन्च किया जाएगा, जिससे कि कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा सके. इसका संचालन वकील के रूम से ही किया जाएगा.

Advertisement
X
कोरोना से बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उठाया एहतियाती कदम
कोरोना से बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उठाया एहतियाती कदम

  • वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी कोर्ट की कार्यवाही
  • ई -फाइलिंग सेवा की शुरुआत करने पर भी विचार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के कामकाज जल्द ही डिजिटल और पेपरलेस होने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट विचार कर रहा है कि अब कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संभव हो सके. सुप्रीम कोर्ट केस फाइलिंग को भी डिजिटल करने पर विचार कर रहा है. लोगों के बीच के संपर्क को कम करने के लिए ई -फाइलिंग सेवा की शुरुआत करने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि इस दिशा में निर्णय लेने के लिए बुधवार को बार प्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाएगी.

कोरोना के मद्देनजर सचेत हुआ सुप्रीम कोर्ट

दरअसल सुप्रीम कोर्ट की कोशिश है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाए. इसी दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए रविवार को मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उनके अलावा जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एल नागेश्वर राव भी मौजूद थे.

Advertisement

इनके अलावा AIIMS के डॉक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया समेत देश के कई बड़े डॉक्टर्स भी इस बैठक में उपस्थित थे. बैठक में मुख्य न्यायाधीश ने बताया कि कोर्ट के कामकाज को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता है, ऐसे में विकल्प क्या हो सकता है? इस पर चर्चा की गई है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्यवाही

सुप्रीम कोर्ट की कोशिश है कि वहां पर लोगों की भीड़ को कैसे कम किया जाए. डॉक्टर्स की सलाह के बाद कई फैसले लिए गए हैं. अब हर पक्षकार के वकीलों लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में ही अलग से रूम मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा जल्द ही एक एप लॉन्च किया जाएगा, जिससे कि कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा सके. इसका संचालन वकील के रूम से ही किया जाएगा.

मीडियाकर्मियों के लिए स्मार्ट टीवी

इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के लिए एक अलग से रूम बनाया जाएगा, जहां पर स्मार्ट टीवी लगे होंगे और पत्रकार उसपर पूरी प्रक्रिया लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा अदालत में विजिटरों पर रोक लगाई गई है. अगर किसी को बुखार जैसा महसूस हो रहा है या किसी तरह का सर्दी जुकाम है तो उन्हें खुद से दूरी बनाने को कहा गया है.

और पढ़ें- इटली में एक दिन में 368 मौतें, दुनिया में अब तक 6 हजार लोगों की गई जान

Advertisement

अदालत परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है. जिससे कि लोगों का तापमान चेक किया जाएगा. अगर उनका तापमान ज्यादा हुआ तो प्रवेश नहीं मिलेगा.

Advertisement
Advertisement