चीन में 70 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
Posted by :- Ajit Tiwari
चीन में लगातार दूसरा ऐसा दिन हैं जब कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. चीन में एक भी नया स्थानीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आया है. हालांकि, वहां 39 इम्पोर्टेड केस सामने आए हैं. इसी के साथ बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 228 पहुंच गई है. चीन में कुल
81,155 लोग संक्रमित हैं. 3,248 मौत हो चुकी है और 71,150 लोग ठीक हो चुके हैं.