scorecardresearch
 

कोरोना: INDIAN RAILWAYS ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, REFUND से जुड़ी अहम डिटेल्स भी जानिए

कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे (Railway) ने ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में कई जगहों पर फंसे यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है.

Advertisement
X
Coronavirus:Railways services suspended till 31st March
Coronavirus:Railways services suspended till 31st March

  • कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द
  • कोरोना के चलते टिकट कैंसिल होने पर मिलेगा पूरा रिफंड

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है, देश में सोमवार दोपहर तक 433 केस सामने आ चुके हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन है, बॉर्डर को सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे (Railway) ने ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. इस बीच, कई जगहों पर फंसे यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है.

रेलवे ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि रेलवे सेवाएं सामान्य होने तक यात्री रिटायरिंग रूम में रुक सकते हैं. नियम के अनुसार, रिटायरिंग रूम को तीन घंटे से लेकर 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जो यात्री रिटायरिंग रूम में थे और उन्हें एक-दो दिन में ट्रेन से यात्रा करनी थी तो उन्हें सभी ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

ऐसे में सेवाओं की बहाली तक रिटायरिंग रूम बुकिंग की सुविधा दी है. इसके लिए सभी स्टेशन मास्टरों को आदेश जारी किया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19)के प्रकोप से बचने के लिए रेलवे ने 31 मार्च तक ट्रेनों को रद्द किया है.

31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें कैंसिल

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा कदम उठाते हुए 31 मार्च तक सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि मालगाड़ियों के संचालन पर रोक नहीं है. रेलवे ने मुताबिक सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. पीटीआई की खबर के अनुसार 23 मार्च से 31 मार्च तक करीब 49,000 यात्री सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 31 मार्च तक कोरोना वायरस की वजह से नहीं चलेगी कोई ट्रेन

टिकट का मिलेगा पूरा रिफंड

रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है. रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड मिलेगा. रेलवे ने कहा कि यात्रियों को आसानी से पैसा वापस मिल सके इसके लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रेन रद्द होने से नहीं मारा जाएगा टिकट का पैसा, 21 जून तक पा सकेंगे रिफंड

21 जून तक मिल सकेगा रिफंड

टिकट कैंसलेशन को लेकर भी रेलवे ने नियमों मे ढील दी है. रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 31 मार्च तक जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं उन ट्रेनों का पूरा पैसा रिफंड 21 जून 2020 तक क्लेम किया जा सकता है. IRCTC के मुताबिक ई-टिकट कैंसिलेशन का रिफंड ऑटोमेटिक है. इसके लिए यात्री को टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement