scorecardresearch
 
Advertisement

कोटा में फंसे दिल्ली के छात्रों को लाने 40 बसें देर रात रवाना

aajtak.in | 02 मई 2020, 7:18 AM IST

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 35 हजार पार कर चुका है. देश में कुल मरीजों की संख्या 35365 हो गई है, जिसमें 9065 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस एक हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. महाराष्ट्र और गुजरात में भी बीमारों की तादाद लगातार बढ़ रही है. कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

7:16 AM (5 वर्ष पहले)

कोटा में फंसे दिल्ली के छात्रों को लाने 40 बसें रवाना

Posted by :- Panna Lal
राजस्थान के कोटा में फंसे दिल्ली के छात्रों को लाने के लिए 40 बसें देर रात रवाना हुई है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत देर रात कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी बस अड्डे पर पहुंचे और इन बसों को रवाना किया. इन बसों के अलावा एक गाड़ी सिविल डिफेंस टीम के स्टाफ और मेडिकल टीम भी कोटा गई है.
2:38 AM (5 वर्ष पहले)

बीएमसी के उम्रदराज कर्मचारियों को छूट

Posted by :- Panna Lal
बृहन्मुंबई महानगर पालिका  ने कोरोना के खिलाफ जंग में प्रथम पंक्ति के योद्धा रहे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों को राहत देने का फैसला किया है. बीएमसी ने 55 साल की उम्र पूरा कर चुके स्टाफ को अब घर से काम (वर्क फ्राम होम) करने की सुविधा दी है. यही नहीं जो स्टाफ किसी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं बीएमसी ने उन्हें 2 सप्ताह की छुट्टी दे दी है.
2:34 AM (5 वर्ष पहले)

रांची पहुंचे 1200 मजदूर

Posted by :- Panna Lal
तेलंगाना के लिंगमपल्ली से लेकर 1200 मजदूरों को लेकर चली विशेष ट्रेन देर रात झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गई.  रात सवा 11 बजे के करीब जब ट्रेन रांची से सटे हटिया पहुंची तो ट्रेन में सवार मजदूरों की खुशी का ठिकाना न रहा. खुशी से उनके गले भर आए, मजदूरों ने कहा कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं है. स्टेशन पर झारखंड सरकार के अफसरों ने गुलाब फूल देकर मजदूरों का स्वागत किया. यहां से इन मजदूरों को बसों और ट्रेनों के जरिए उनके गृह जिलों तक ले जाया जाएगा. 
1:13 AM (5 वर्ष पहले)

इंदौर में कोरोना के 32 नए केस सामने आए

Posted by :- Panna Lal
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में कोरोना के 32 नए मरीज मिले इसी के साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1545 हो गई है. इंदौर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 74 तक पहुंच गया है. इंदौर में शुक्रवार को 507 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें 74 मरीज पॉजिटिव निकले.

Advertisement
11:33 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस के मद्देनजर तमिलनाडु में धारा 144

Posted by :- Himanshu Kothari
कोरोना वायरस के मद्देनजर तमिलनाडु में धारा 144 लगाई गई है. वहीं इसे तोड़ने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
11:19 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 116 नए मरीज

Posted by :- Himanshu Kothari
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 116 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2328 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं.
10:06 PM (5 वर्ष पहले)

यहां देखें लॉकडाउन में किस-किस चीज की मिलेगी छूट

Posted by :- kaushlendra singh
लॉकडाउन में देश को तीन जोन में बांट दिया गया है. तीनों जोन में अलग-अलग रियायतें दी गई हैं.
10:00 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट में सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम के इस्तेमाल पर लगाया बैन

Posted by :- kaushlendra singh
कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट ने तय किया है कि इस सीजन में कोर्ट के अंदर एसी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम से संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर कोर्ट ने फैसला किया है कि हाईकोर्ट प्रांगण में सेंट्रलाइज एसी सिस्टम को बंद ही रखा जाएगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला उस याचिका पर सुनाया है जिसमें उन इमारतों में सेंट्रलाइज एसी सिस्टम ना चलाने की मांग की गई थी जहां पर लोग अभी भी आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं.
9:54 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 223 नए मामले

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़कर 3738 हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 223 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 73 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1167 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है.
Advertisement
8:57 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 1008 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. अब महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान 1008 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना से 26 नई मौतें दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 11506 पहुंच चुका है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस के कारण 485 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई में अब तक 7812 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
8:16 PM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
तेलंगाना में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1044 तक पहुंच गया है.
7:22 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 203 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

Posted by :- Himanshu Kothari
तमिलनाडु में 203 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2526 तक पहुंच गई है.
7:14 PM (5 वर्ष पहले)

बसें चलाने की अनुमति

Posted by :- Himanshu Kothari
लॉकडाउन पार्ट-3 में ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे.
7:03 PM (5 वर्ष पहले)

ई-कॉमर्स को छूट

Posted by :- Himanshu Kothari
मोदी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. इस छूट के मद्देनजर ग्रीन और ऑरेंज जोन में कई तरह की रियायतें दी गई है. इन रियायतों में ई-कॉमर्स को भी छूट का ऐलान किया गया है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है.
Advertisement
6:27 PM (5 वर्ष पहले)

दो हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन

Posted by :- Himanshu Kothari
देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. 17 मई तक अब लॉकडाउन जारी रहेगा.

5:51 PM (5 वर्ष पहले)

फरीदाबाद में एक साथ बढ़े 7 कोरोना पॉजिटिव मामले

Posted by :- kaushlendra singh
फरीदाबाद में कोरोना के एक साथ 7 मामले बढ़ने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. फरीदाबाद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. फरीदाबाद में कोराना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 41 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 18 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
5:36 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के दो और जवानों को हुआ कोरोना

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के खजूरी खास पुलिस स्टेशन के 2 पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद 4 कांस्टेबल जो उनके साथ एक ही बैरक में रह रहे थे, उनको तुरंत क्वारनटीन किया गया है अब उनका भी टेस्ट किया जाएगा.
5:25 PM (5 वर्ष पहले)

6 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' की घोषणा

Posted by :- kaushlendra singh
लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए 6 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' की घोषणा की गई है. ये सभी ट्रेने दूसरे राज्यों में फंसे उन लोगों को वापस गृह राज्य लाएंगी जो अपने घर वापस आना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक जो 6 ट्रेनें चलाई जा रही हैं वो नासिक से लखनऊ, कोटा से हटिया, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, लिंगमपल्ली से हटिया और अलुवा से भुवनेश्वर के लिए तय की गई हैं.
5:14 PM (5 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में कोरोना के 14 नए केस आए सामने

Posted by :- kaushlendra singh
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 14 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके साथ ही वहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 88 हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आज जो 14 नए केस सामने आए हैं उनमें से 12 मामले बापू धाम कॉलोनी के हैं.
Advertisement
4:55 PM (5 वर्ष पहले)

लोग समझें कि मास्क पहनने वाला बीमार नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- kaushlendra singh
लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताईं. उन्होंने कहा कि बार-बार छूने वाले स्थानों को समय-समय पर सैनिटाइज करें. जैसे कि डोर लॉक, माउस, की बोर्ड, स्विच बोर्ड इत्यादि. सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें. हमें यह समझना चाहिए कि मास्क पहनने वाला व्यक्ति बीमार नहीं है बल्कि समाज के प्रति अपना कर्तव्य समझता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें.
4:20 PM (5 वर्ष पहले)

देश में अब तक 8888 मरीज हुए कोरोना से ठीक

Posted by :- kaushlendra singh
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 1993 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. इससे हमारी कुल कंफर्म पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर अब 35043 हो चुकी है. इनमें 25007 एक्टिव केसों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में देखें 554 लोग ठीक हो चुके हैं. जिससे कि हमारे यहां ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8888 हो चुकी है. इस तरह हम देखते हैं तो पाते हैं कि हमारा रिकवरी रेट निरंतर बढ़ते हुए अब 25.37 प्रतिशत हो चुका है.
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

मालवाहक वाहनों को पास की जरूरत नहीं: गृह मंत्रालय

Posted by :- kaushlendra singh
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे ने 13 लाख वैगन से अधिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है. ट्रक और सामान ढोने की आवाजाही में बढोतरी हो रही है. आर्थिक गतिविधियों के लिए यह जरूरी है कि राज्य की सीमाओं पर ट्रकों को रोका नहीं जाए. अभी भी कई राज्यों में ऐसी समस्या आ रही है. गृह मंत्रालय ने फिर से स्पष्ट किया है ट्रक और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं है. चाहे वो भरे हों या खाली हों.
3:49 PM (5 वर्ष पहले)

कल सुबह होगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली जीओएम की छठी बैठक

Posted by :- Himanshu Kothari
कोरोना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली जीओएम की छठी बैठक कल सुबह होगी. इस दौरान तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन पर चर्चा होगी. चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को हटाने पर चर्चा की जाएगी. जीओएम के जरिए अपनी सिफारिशें पीएमओ को दी जाएगी, जिस पर पीएम फैसला करेंगे. बैठक में कई मंत्रालयों के मंत्री मौजूद रहेंगे.
2:54 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में दोपहर 2 बजे कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 8 केस जयपुर और 17 केस जोधपुर में सामने आए हैं. आज सामने आने वाले मामलों की संख्या 58 हो गई है. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या है 2 हजार 642.
Advertisement
1:14 PM (5 वर्ष पहले)

मास्क न पहनने पर जुर्माना

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बेंगलुरु नगर निगम ने कोरोना को लेकर अहम फैसला किया है. अब पब्लिक प्लेस, वर्क प्लेस पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पहले उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. दूसरी बार 2 हजार रुपये का. इसके अलावा सेक्शन 188, 269 और 270 आईपीसी के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. यह जुर्माना पब्लिक प्लेस पर थूकने और बॉथरूम करने वालों पर भी लागू होगा.
1:11 PM (5 वर्ष पहले)

CRPF के और 12 जवान संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पैरा मिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ पर कोरोना संकट गहराता जा रहा है. शुक्रवार को सीआरपीएफ के 12 और जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक 65 जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. यह सभी सीआरपीएफ की 31 बटालियन के हैं. अभी 200 जवानों की रिपोर्ट का इंतजार है.
12:16 PM (5 वर्ष पहले)

हम करा रहे हैं ज्यादा टेस्ट-केजरीवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अधिक केस इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि हम ज्यादा टेस्टिंग करवा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दस लाख की आबादी पर कुल 2300 टेस्ट करवा रहे हैं, जबकि देश का जो औसत है वह सिर्फ दस लाख पर 500 टेस्टिंग का है.
12:00 PM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में 60 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1463 हो गई है. इसमें से 403 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी एक्टिव केस 1027 हैं.
9:12 AM (5 वर्ष पहले)

आगरा में 17 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
उत्तर प्रदेश के आगरा में दिन-ब-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह कोरोना के 17 नए मामला सामने आए हैं. अब शहर में कुल मरीजों की संख्या 496 हो गई है. इसमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 103 लोग ठीक हो चुके हैं. शहर में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ाकर 39 कर दी गई है.
Advertisement
9:08 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 12 लोग बापूधाम इलाके के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज सेक्टर 30 का है. अब शहर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 92 हो चुकी है.
8:43 AM (5 वर्ष पहले)

35 हजार से अधिक कंफर्म केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 35 हजार 43 हो गई है, जिसमें 8 हजार 889 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक एक हजार 147 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. देश में अब 25 हजार 7 एक्टिव केस हैं.
7:30 AM (5 वर्ष पहले)

आजादपुर मंडी में 15 लोग कोरोना संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर धीरे-धीरे कोरोना वाली मंडी बनती जा रही है. दिल्ली के आजादपुर मंडी से करीब एक हफ्ते पहले एक व्यापारी के कोरोना संक्रमण की खबर आई, जिसके बाद मंडी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 हो गई थी. अब आजादपुर मंडी से कोरोना के चार नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही मंडी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15 तक पहुंच गई है.
7:27 AM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में 148 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Vishal Kasaudhan
अब पंजाब में कोरोना ने अमरिंदर सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब गुरूद्वारे से पंजाब लाए गए श्रद्धालु अब सरकार के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. नांदेड में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं को वापिस पंजाब लाया जा चुका है, जिनमें से अब तक 148 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पंजाब में ये पहली बार है कि जब एक दिन के अंदर 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
7:26 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र, गुजरात में बढ़ रहे केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
लॉकडाउन-2 खत्म होने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं, लेकिन देश में ना ही कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही हैं और ना ही मरने वालों का आंकड़ा. महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा जहां 10 हजार के पार पहुंच चुका हैं, वहीं मुंबई में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार से ज्यादा है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
Advertisement
Advertisement