6 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' की घोषणा
Posted by :- kaushlendra singh
लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए 6 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' की घोषणा की गई है. ये सभी ट्रेने दूसरे राज्यों में फंसे उन लोगों को वापस गृह राज्य लाएंगी जो अपने घर वापस आना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक जो 6 ट्रेनें चलाई जा रही हैं वो नासिक से लखनऊ, कोटा से हटिया, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, लिंगमपल्ली से हटिया और अलुवा से भुवनेश्वर के लिए तय की गई हैं.