scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस का खौफ, यूपी के 11 जिलों में 31 मार्च तक मॉल, सिनेमा हॉल बंद

aajtak.in | 17 मार्च 2020, 8:01 AM IST

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 112 पहुंच चुका है. देश के 13 राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 33  कन्फर्म मामले हैं. वहीं एहतियातन कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सतर्क हैं. कई जगहों पर कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें और अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

 

6:58 AM (5 वर्ष पहले)

ईरान से भारत लौटा 53 यात्रियों का जत्था

Posted by :- Panna Lal
ईरान में फंसे 53 भारतीयों का एक जत्था स्वदेश लौट गया है. ईरान से भारत आने वाले यात्रियों का ये चौथा बैच है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि तेहरान और शिराज में फंसे 52 छात्र और एक शिक्षक ईरान से भारत आ गए हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही ईरान कुल 389 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसके लिए ईरान में भारतीय दूतावास और ईरानी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. 
12:43 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी के 11 जिलों में 31 मार्च तक मॉल, सिनेमा बंद

Posted by :- Sana Zaidi
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि आगरा, नोएडा गाजियाबाद, लखनऊ समेत 11 जिलों में मॉल, सिनेमा, क्लब, 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
10:36 PM (5 वर्ष पहले)

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में 31 मार्च तक मॉल्स, मल्टीप्लेक्स बंद

Posted by :- Rachit kumar
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम और मॉल्स कल से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. दोनों जिलों के डीएम ने ये आदेश दिए हैं. 
10:19 PM (5 वर्ष पहले)

देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 112

Posted by :- Sana Zaidi
भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. उत्तराखंड में भी कोरोना के एक मामले की पुष्टि होने के साथ 112 केस कन्फर्म हो गए हैं. जिसमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 97 मामले सक्रिय हैं.
Advertisement
9:49 PM (5 वर्ष पहले)

अमित शाह बोले- भारत ने 'वसुधैव कुटुम्बकम' में विश्वास किया

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना पर SAARC देशों से प्रधानमंत्री की चर्चा पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया में एक नई तरह की कूटनीति की शुरुआत हुई है, जो दुनिया के लिए एक उदाहरण है. भारत ने हमेशा 'वसुधैव कुटुम्बकम' में विश्वास किया है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मुद्दों को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
9:39 PM (5 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में 31 मार्च तक सभी मॉल और सिनेमा हाल रहेंगे बंद

Posted by :- Sana Zaidi
ज़िलाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए सोमवार यानी 16 मार्च से  31 मार्च तक सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
9:34 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
जानलेवा कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भारत की केंद्र और राज्य सरकार सतर्क है. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विदेशी श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि भारत आने के 28 दिन तक वैष्णों देवी के दर्शन ना करें.बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर सफाई अभियान पर भी विशेष दिया जा रहा है.
9:19 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमित मामलों का ताजा आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
भारत में अब तक 111 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है. देश में अब कोरोना वायरस के 96 मामले सक्रिय हैं.
Advertisement
8:25 PM (5 वर्ष पहले)

भारतीय वन सेवा के ट्रेनी में कोरोना वायरस की पुष्टि

Posted by :- Sana Zaidi
भारतीय वन सेवा के एक ट्रेनी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. हाल ही में उन्होंने स्पेन की यात्रा की थी.
7:37 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
महाराष्ट्र के पुणे में अब तक कोरोना संक्रमित 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
7:30 PM (5 वर्ष पहले)

जम्मू में 31 मार्च तक ढाबे-रेस्टोरेंट बंद रखने के आदेश

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना वायरस के बढ़ते पॉजिटिव मामलों से देश में डर का माहौल है. भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 108 पहुंच गई है. महाराष्ट्र और तेलंगाना में नए मामले सामने आए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंदकर दिए गए और अलर्ट जारी है. कोरोना के डर से जम्मू जिला प्रशासन ने ढाबों और रेस्टोरेंट्स को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.
6:09 PM (5 वर्ष पहले)

इटली से पहुंचे 218 लोगों के ITBP के क्वारंटाइन केंद्र में नमूने इकट्ठा

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना वायरस से प्रभावित इटली के मिलान से रविवार सुबह भारत लाए गए 218 लोगों का आईटीबीपी के छावला क्वारंटाइन केंद्र में कोरोना वायरस परीक्षण के लिए नमूनों को इकट्ठा करके जांच के लिए भेजा जा रहा है. सोमवार देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है. बता दें कि इटली से लाए गए इस दल में 154 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें ज्यादातर छात्र हैं, जो इटली में पढ़ाई कर रहे हैं.
Advertisement
5:51 PM (5 वर्ष पहले)

बांग्लादेश की पीएम ने नरेंद्र मोदी को कहा शुक्रिया

Posted by :- Sana Zaidi
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए पीएम मोदी का तारीफ की. उन्होंने कहा कि वुहान से हमारे 23 छात्रों को निकालने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.
5:48 PM (5 वर्ष पहले)

श्रीलंका के राष्ट्रपति बोले- वायरस को फैलने से रोकना बड़ी चुनौती

Posted by :- Sana Zaidi
कोरोना पर सार्क देशों की चर्चा में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकना हमारी बड़ी चुनौती है. श्रीलंका वापस आने वाले लोगों को 14 दिनों की निगरानी में रखा जा रहा है.
5:42 PM (5 वर्ष पहले)

मालदीव के राष्ट्रपति बोले- कोरोना से अकेले नहीं लड़ सकता कोई देश

Posted by :- Sana Zaidi
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम ने कहा कि कोई देश इस वायरस से अकेले नहीं निपट सकता है, इसमें सबकी मदद चाहिए. उन्होंने कहा कि मालदीव भाग्यशाली है कि उसे भारत की सहायता मिली है, इसके लिए मैं पीएम मोदी और भारत के लोगों का शुभकामनाएं देता हूं. हमारे लिए दवाएं और मेडिकल टीम भेजी गईं.
5:27 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
5:22 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- SAARC देशों को बरतनी होगी सावधानी

Posted by :- Sana Zaidi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए रविवार को सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना को WHO ने महामारी घोषित किया है. कोरोना से चौकन्ना रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सार्क देशों को सावधानी बरतनी होगी.
4:29 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संक्रमित मामलों का ताजा आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
4:12 PM (5 वर्ष पहले)

असम: कोरोना संदिग्ध को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Posted by :- Sana Zaidi
असम के बिश्वनाथ जिले में शनिवार रात को एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसे रविवार सुबह तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
3:24 PM (5 वर्ष पहले)

आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 19 यात्री

Posted by :- ravikant singh
एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 19 यात्री. कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिला कोरोना वायरस का मरीज.
Advertisement
2:47 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे में बात

Posted by :- ravikant singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामों पर चर्चा की.
2:22 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में निजी कैब की भी होगी सफाई

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बस और मेट्रो की सफाई (कीटाणुशोधन) के बाद सभी सरकारी वाहनों के साथ-साथ दिल्ली में निजी कैब की भी सफाई की जाएगी. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात में यह कदम उठाया जा रहा है.
1:29 PM (5 वर्ष पहले)

असम में स्कूल-कॉलेज बंद, बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी

Posted by :- ravikant singh
कोरोनो वायरस पर असम सरकार की सलाह, सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल राज्य में तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.(इनपुट-मनोज्ञा लोइवाल)
1:27 PM (5 वर्ष पहले)

पुलिसकर्मियों को मास्क पहनने का निर्देश

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अलग-अलग यूनिट में तैनात सभी डीसीपी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बार-बार सैनिटाइज़र का उपयोग करें और मास्क पहनें.
1:12 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में 108, महाराष्ट्र में 32

Posted by :- Javed Akhtar
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां संख्या बढ़कर 32 हो गई है. जबकि तेलंगाना में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं और अब तक यहां तीन केस आ चुके हैं. इस तरह पूरे भारत में कोरोना केस की संख्या 108 पहुंच गई है. इनमें से 11 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है.
Advertisement
12:44 PM (5 वर्ष पहले)

107 हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या

Posted by :- ravikant singh
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 107 तक पहुंच गई है. दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है जबकि 11 लोगों को ठीक किया गया है.
12:30 PM (5 वर्ष पहले)

राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- ravikant singh
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अलग-अलग राज्यों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.
12:22 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

Posted by :- ravikant singh
कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इस स्थिति में खुद को स्वस्थ रखने के क्या उपाय हो सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं पूरी जानकारी.
भारत में वायरस के तेजी से फैलते खतरे को देखते हुए एनसीडीसी (National Centre for Disease Control)ने गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है.
11:56 AM (5 वर्ष पहले)

चार राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया

Posted by :- ravikant singh
केंद्र सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. अब राज्य आपदा कोष का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ कर सकेंगे. चार राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित किया है. इनमें राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड के साथ-साथ गुजरात भी शामिल है. दिल्ली में सन्नाटा पसर गया है. स्कूल-कॉलेज-यूनिवर्सिटी के साथ-साथ थियेटर सब बंद हैं. जरूरत न होने पर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

11:54 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 के पार

Posted by :- ravikant singh
देशभर में कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 के पार पहुंची. अब तक कुल 105 लोगों में पुष्टि. पुणे में 5 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31 मामले. केरल में कोरोना पीड़ितों की तादाद 22 तक पहुंची. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी थियेटर, जिम, स्विमिंग पूल और मॉल को बंद किया. 31 मार्च तक के लिया गया फैसला. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की, बोले- सरकारी आदेश पर अमल नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई. देश के 16 राज्यों में स्कूल-कॉलेजों में लगा ताला, 7 राज्यों के सिनेमा हॉल बंद.
Advertisement
11:51 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना इफेक्ट : गुजरात में सरेआम थूकने पर लगेगी रोक

Posted by :- ravikant singh
कोराना वायरस फैलने की आशंका के मद्देनजर गुजरात सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने को दंडनीय अपराध घोषित करने की योजना बनाई है. गुजरात में वैसे तो कोराना वायरस का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है, फिर भी सरकार एहतियातन यह कड़ा कदम उठाने जा रही है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) जयंती रवि ने कहा, "हम सार्वजनिक जगहों पर थूकना प्रतिबंधित करने के लिए वीडियो लिंक के जरिये कलेक्टरों, निगमायुक्तों और नगर पालिकाओं के मुख्य अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. हम इस पर भी चर्चा कर रहे हैं कि थूकने को किस तरह दंडनीय बनाया जाए." (आईएएनएस)
11:45 AM (5 वर्ष पहले)

अलग-थलग रहेंगे ईरान से लौटे भारतीय

Posted by :- ravikant singh
ईरान से 236 लोग रविवार सुबह एयर इंडिया की दो उड़ानों से जैसलमेर पहुंचे हैं. कर्नल सोम्बित घोष (पीआरओ डिफेंस, राजस्थान) ने यह जानकारी दी. कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से महामारी घोषित किया गया है और इटली, ईरान जैसे कोरोनो वायरस प्रभावित देशों में बड़ी संख्या में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है. एहतियात के तौर पर, देश लाए गए लोगों को 14 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा. भारतीय सेना ने कोविड-19 के खिलाफ मुकाबला करने के लिए अलग-अलग जगहों पर वेलनेस सेंटर स्थापित किए हैं.
11:42 AM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में मॉल और सिनेमाघर बंद

Posted by :- ravikant singh
तमिलनाडु सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोरोना वायरस से निपटने के उपाय के रूप में अगले 15 दिनों के लिए अन्य राज्यों की यात्रा करने से बचें और बड़े सार्वजनिक समारोहों में न जाएं. पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं वाले जिलों के थिएटर और मॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. थेनी, कन्याकुमारी, तिरुपुर, कोयम्बटूर, नीलगिरि, कृष्णगिरि, तिरुनेलवेली, थंकासी, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, रानीपेट, ईरोड, डिंडीगुल, धर्मपुरी, विरुधुनगर के सिनेमाघरों और मॉल को बंद करने का आदेश दिया गया है.(शालिनी का इनपुट)
11:37 AM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में निकाय चुनाव निरस्त

Posted by :- ravikant singh
दिल्ली सरकार ने झरोडा कलां और वजिराबाद में दो क्वारंटीन सेंटर बनाए. दूसरी ओर कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए आंध्र प्रदेश ने स्थानीय निकाय चुनाव को निरस्त कर दिया है.
11:34 AM (5 वर्ष पहले)

CoronaVirus: रोमन कैथोलिक चर्च ने दी सलाह

Posted by :- ravikant singh
गोवा: रोमन कैथोलिक चर्च ने सलाह दी है कि जो लोग CoronaVirus रोगियों के संपर्क में आए हैं, वे प्रार्थना सहित सार्वजनिक कार्यों में शामिल न हों. चर्च ने पुजारियों से भी आग्रह किया कि वे प्रसाद वितरण से पहले अपने हाथों को पानी या सैनिटाइजर से शुद्ध करें.
Advertisement
11:27 AM (5 वर्ष पहले)

दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े सरकार: चिदंबरम

Posted by :- ravikant singh
पी. चिदंबरम ने एक ट्वीट में लिखा है, आईसीएमआर की चेतावनी पर ध्यान देने की जरूरत है. यदि हमारे पास स्टेज 3 में वायरस को रोकने के लिए 30 दिन का वक्त है, तो हमें तेजी से और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 'अब तक, अच्छी है', लेकिन क्या हम और कर सकते हैं? पॉजिटिव COVID-19 मामलों ने एक सप्ताह में 31 से 84 तक की छलांग लगाई है. कुछ राज्य सरकारों ने कुछ हद तक लॉकडाउन की घोषणा की है. केंद्र सरकार को और उपायों पर विचार करना चाहिए.
11:23 AM (5 वर्ष पहले)

अंडमान में पर्यटन गतिविधियां बंद

Posted by :- ravikant singh
अंडमान निकोबार द्वीप समूह प्रशासन ने 17 मार्च से 26 मार्च तक सभी पर्यटन गतिविधियों को बंद कर दिया है. सभी पर्यटकों को अंडमान निकोबार की यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी गई है. इस अवधि के दौरान तटों पर सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी.(राहुल श्रीवास्तव का इनपुट)
9:21 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस केस की संख्या 105 पहुंची

Posted by :- Javed Akhtar
भारत में कोरोना वायरस केस की संख्या और बढ़ गई है. अब तक यह संख्या 105 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.तीन केस केरल में बढ़े हैं, जबकि एक नया केस जम्मू-कश्मीर से आया है.
9:09 AM (5 वर्ष पहले)

स्वदेश पहुंचे ईरान में फंसे 236 भारतीय

Posted by :- ravikant singh
ईरान में फंसे 236 भारतीयों को शनिवार को स्वदेश लाया गया. सभी भारतीयों को जैसलमेर उतारा गया है.
8:59 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से बचने के उपाय

Posted by :- Javed Akhtar
कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज बताया जा रहा है. इसमें साफ-सफाई से लेकर हेल्थी खाना भी शामिल है. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें कि आपको कौन सी चीजें खानी चाहिएं, जो कोरोना के असर को कम कर सकती हैं. Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज
Advertisement
8:58 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के खतरे को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर बंद

Posted by :- ravikant singh
कोरोना के खतरे को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर भी बंद करने का फैसला, तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट.
8:50 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने बॉर्डर किए सील

Posted by :- Javed Akhtar
इस बीच केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच पड़ोसी देशों के साथ लगे बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया है. आदेश पर कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान, भारत-म्यांमार सीमा को सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई 14 मार्च को 12 बजे रात की गई है. 15 मार्च की 12 बजे रात से पाकिस्तान से लगी सीमा भी सील कर दी जाएगी. अब इन सीमाओं से यात्रियों के प्रवेश पर पाबंदी लग गई है.
8:49 AM (5 वर्ष पहले)

ये है राज्यवार कोरोना केस के आंकड़े

Posted by :- Javed Akhtar
दिल्ली में कोरोना के 7 केस सामने आए हैं. यहां  एक मरीज की मौत हुई है जबकि एक मरीज ठीक हो गया है. हरियाणा में अब तक 14 केस, केरस में 19 केस और 3 मरीज ठीक, राजस्थान में 4 केस और 1 मरीज ठीक, तेलंगाना में इकलौता मरीज ठीक, यूपी में 12 केस और 5 मरीज ठीक, लद्दाख में 3 केस, तमिलनाडु में एक केस और आंध्र प्रदेश में एक केस सामने आया है.
8:46 AM (5 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटों में तेजी से इजाफा

Posted by :- Javed Akhtar
भारत में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत के बीच इसके नए केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना केस की संख्या 30 के बाद से लगातार स्पीड के साथ आगे जाती दिखाई दे रही है. शनिवार शाम तक कोरोना के केस 85 तक पहुंचे थे, और अब यह संख्या 100 से ज्यादा हो गई है. यानी पिछले कुछ घंटों में संख्या काफी बढ़ी है.
8:39 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना वायरस के 7 केस

Posted by :- Javed Akhtar
 दिल्ली में कोरोना वायरस के 7 केस सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि एक मरीज का इलाज हो गया है.
Advertisement
8:38 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में 101 कंफर्म केस

Posted by :- Javed Akhtar
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 101 कंफर्म केस सामने आए हैं. इनमें से 10 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि दो की मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement